सरकारी प्राइमरी टीचर कैसे बने?

सरकारी प्राइमरी टीचर कैसे बने?

इसे सुनेंरोकेंसरकारी प्राइमरी स्कूल टीचर बनने के लिए आपको बीएड के बाद टेट के एग्जाम में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य होता है क्योंकि tet एग्जाम क्लियर किये बिना आप प्राइमरी शिक्षक नहीं बन सकते है और यदि आपको प्राइवेट शिक्षक बनना है तो बिना tet के भी प्राइमरी स्कूलों में अप्लाई कर सकते है।

अध्यापकों की आयु का परिसर क्या है?

इसे सुनेंरोकेंकिसी विदयालय में वियार्थीयो की औसत आयु 6 वर्ष तथा 12 अध्यापको की औसत आयु 40 वर्ष है।

प्राइमरी टीचर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

प्राइमरी शिक्षक बनने के लिए क्या योग्यता है? What is the qualification to be a primary teacher?

  • अच्छे अंकों के साथ स्नातक यानी graduation.
  • डीएलएड (diploma in elementary education) /बीटीसी (basic training certificate)
  • TET/CTET उत्तीर्ण
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण

कैसे एक TGT शिक्षक बनना?

इसे सुनेंरोकेंआयोजित होने वाली कई राज्यो मे इस TGT & PGT Pass Teacher कैसे बने इस कोर्स की सबसे ज्यादा चर्चा दिल्ली जैसे राज्यो मे सबसे लोकप्रिय हो गया है, क्योक इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थीयो को BEd पास होना चाहिए, इसके अलावा PGT Exam के लिए Post Graduation या BEd कि डिग्री होनी आवश्यक है, TGT Pass अध्यापक कक्षा 6-10 तक के …

क्या पीजीटी के लिए B Ed होना जरूरी है?

इसे सुनेंरोकेंइसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है. टीजीटी के लिए स्नातक के साथ बीएड/बीटीसी (B. Ed./ BTC) और पीजीटी के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है.

प्राइमरी टीचर का वेतन कितना होता है?

प्राइमरी टीचर सैलरी स्केल : बेसिक पे और ग्रेड पे स्केल पर निर्भर हैं।…यूपी सहायक शिक्षक का वेतन

बेसिक टीचर सैलरी (Basic Pay) ₹ 44,900
आवास भत्ता (House Rent Allowance) 1840 अथवा 2760 अथवा 5400
NPS (New Pension Scheme) वेतन का 10%

टीचर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

इसे सुनेंरोकेंएक टीजीटी टीचर बनने के लिए आपको 12वीं के बाद अपने पसंद के विषय में ग्रेजुएशन और उसके साथ b. Ed का कोर्स करना जरूरी होता है। B. Ed पूरी करने के बाद आप टीजीटी शिक्षकों के लिए होने वाली परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं।