छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

छत्तीसगढ़ का पहला समाचार पत्र कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंछत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम समाचार पत्र “छत्तीसगढ़ मित्र” था। जिसे माधव राव सप्रे एक मासिक पत्रिका के रूप में सन् 1900 मे पेंड्रारोड (बिलासपुर) से प्रकाशित किया था। इस समाचार पत्र का प्रकाशन 3 सालों तक हुआ। माधव राव सप्रे ने जबलपुर से कर्मवीर नामक पत्रिका के प्रकाशन मे भी अपना योगदान दिया।

हिंदी का पहला समाचार पत्र कौन सा था?

इसे सुनेंरोकेंउदन्त मार्तण्ड (शाब्दिक अर्थ : ‘समाचार सूर्य’ या ‘(बिना दाँत का) बाल सूर्य’ ) हिंदी का प्रथम समाचार पत्र था। इसका प्रकाशन ३०मई, १८२६ ई. में कलकत्ता से एक साप्ताहिक पत्र के रूप में शुरू हुआ था। कलकता के कोलू टोला नामक मोहल्ले की ३७ नंबर आमड़तल्ला गली से जुगलकिशोर सुकुल ने सन् १८२६ ई.

छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ मित्र का प्रकाशन कब हुआ?

इसे सुनेंरोकेंवर्ष 1900 में उन्होंने छत्तीसगढ़ के छोटे से कस्बे पेंड्रा से ‘छत्तीसगढ़ मित्र’ का प्रकाशन प्रारंभ किया। दिसंबर 1902 तक इसका प्रकाशन मासिक होता रहा।

लोकाक्षर छत्तीसगढ़ी पत्रिका कहाँ से प्रकाशित हुई?

इसे सुनेंरोकें✎… छत्तीसगढ़ी भाषा की पत्रिका ‘लोकाक्षर’ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर से प्रकाशित होती है। यह एक तरह त्रैमासिक पत्रिका है। इस पत्रिका के संपादक नंदकिशोर तिवारी हैं।

भोजली पत्रिका के संपादक कौन हैं?

छत्तीसगढ़ी भाषा के विकास में समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, आकाशवाणी व सिनेमा की भूमिका

पत्रिका संपादक प्रकृति
भोजली डॉ. विनय कुमार पाठक छत्तीसगढ़ी पत्रिका
धान का कटोरा डॉ. विनय कुमार पाठक छत्तीसगढ़ी पत्रिका
चिंगारी का फूल डॉ. विनय कुमार पाठक छत्तीसगढ़ी पत्रिका
लोकाक्षर नंदकिशोर तिवारी छत्तीसगढ़ी त्रैमासिक

छत्तीसगढ़ी भाषा और साहित्य ग्रंथ के संपादक कौन है?

छत्तीसगढ़ के प्रमुख साहित्यकार एवं उनकी रचनाएँ इस प्रकार हैं:

साहित्यकार के नाम प्रमुख रचनाएँ
प्रहलाद दुबे जय चंद्रिका
लक्ष्मण कवि भोंसला वंश प्रशस्ति
दयाशंकर शुक्ल छत्तीसगढ़ी लोक साहित्य का अध्ययन
पं. शिवदत्त शास्त्री इतिहास समुच्चय