अम्ल वर्षा क्यों होता है?
इसे सुनेंरोकेंइसका प्रमुख कारण वायुमंडल में मानवीय क्रियाकलापों के कारण सल्फर ऑक्साइड व नाइट्रोजन ऑक्साइड के अत्यधिक उत्सर्जन के द्वारा बनती हैं। यही गैसें वायुमंडल में पहुँचकर जल से रसायनिक क्रिया करके सल्फेट तथा सल्फ्यूरिक अम्ल का निर्माण करती है। जब यह अम्ल, वर्षा के साथ धरातल पर पहुँचता है तो इसे अम्ल वर्षा कहते हैं।
अम्ल वर्षा द्वारा क्या क्या हानियां होती हैं?
अम्ल वर्षा (acid rain) के कुप्रभाव
- अम्ल वर्षा (acid rain) से जलसाधन प्रदूषित होते हैं जिससे जल में रहने वाले जीवों में से मछलियाँ सर्वाधिक प्रभावित हुई हैं.
- अम्ल वर्षा (acid rain) से जंगलों को क्षति पहुँची है.
- इमारतों को भी अम्ल वर्षा (acid rain) से नुकसान पहुँचता है.
अम्लीय वर्षा किसे कहते हैं या जले जीवन को कैसे प्रभाव करता है?
इसे सुनेंरोकेंएसिड रेन का तात्पर्य अत्यधिक अम्लीय बारिश से है जिससे पर्यावरण तथा वायुमंडल के संतुलन के बिगड़ने का खतरा पैदा हो जाता है। यह प्रमुख रूप से पौधों, जलीय प्राणियों, अवसंरचना आदि को प्रभावित करती है। अम्लीय होने का अर्थ है इसमें हाइड्रोजन के आयनों का स्तर ऊँचा होना, अर्थात् कम पीएच।
कौन क्षेत्र अम्ल वर्षा से अधिक प्रभावित होता है?
इसे सुनेंरोकेंवैसे विश्व भर में अम्लीय वर्षा के प्रभाव सबसे अधिक मीठे जल वाले तालाबोंए सरिताओं तथा नदियों वाले पारितंत्र पर पड़े हैं और वहां के प्राणियों तथा वनस्पतियों पर इसका कुप्रभाव अधिक देखा गया है
अम्लीय वर्षा क्या है इससे संगमरमर कैंसर कैसे होता है?
इसे सुनेंरोकेंवह (so2) हवा में मौजूद नमी के साथ मिलकर सल्फ्यूरिक एसिड बना लेता है और फिर ताज पर तेजाबी बारिश होती है. इसी कारण धीरे-धीरे उसका संगमरमर नष्ट हो रहा है. जहरीली हवा ताज के क्षरण का प्रमुख कारक है, जो ‘मार्बल कैंसर’ करके उसको नुक्सान पहुंचा रहा है
अम्लीय वर्षा क्या है समझाइए?
इसे सुनेंरोकेंवह वर्षा जिसमें वायुमंडल में निहित रासायनिक तत्व अथवा प्रदूषक मिल गये हों तथा जो पृथ्वी पर एक हल्के अमलीय सांद्रण के रूप में गिरती है। इसका कारण यह है कि CO2 (कार्बन डाय ऑक्साईड) जो पॄथ्वी के वायुमंडल में प्राकृतिक रूप में विद्यमान है जो जल के साथ क्रिया करके कार्बोनिक एसिड बनाता है।
अम्ल वर्षा क्या है इसके दो हानिकारक प्रभाव बताइए?
इसे सुनेंरोकेंअम्ल वर्षा के प्रभाव (Effects of Acid Rain in Hindi) इनमे विषैले धातुओं जैसे ताम्बा, कैडमियम, एल्युमीनियम आदि की मात्रा भी बढ़ने लगती है। कि पोटैशियम, मैग्नेशियम आदि में प्रक्रिया हो जाती है जिससे मिट्टी अनुपजाऊ होने लगता है। मिट्टी में नाइट्रेट की मात्रा भी घटने लगती है
अम्लीय वर्षा से क्या समझते हो?
इसे सुनेंरोकेंवह वर्षा जिसमें वायुमंडल में निहित रासायनिक तत्व अथवा प्रदूषक मिल गये हों तथा जो पृथ्वी पर एक हल्के अमलीय सांद्रण के रूप में गिरती है। So2 & Nox , ये प्रदूषक प्रारंभिक रुप से कारखानों की चिमनियों, बसों व स्वचालित वाहनों के जलाने से उत्सर्जित होकर वायुमंडल में मिल जाते है। ..
अम्लीय वर्षा क्या है यह कैसे बनती है?
इसे सुनेंरोकेंवायुमंडल में उपस्थित सल्फर और नाइट्रोजन के ऑक्साइड वर्षा में घुल जाते हैं और इस अम्लीय बना देते हैं और इस प्रकार जो वर्षा धरती की सतह पर होती है यह अम्लीय वर्षा कहलाती है। इस विधि के अंतर्गत जो जल वाष्प बनती है एक ऊँचाई तक वायुमंडल में जाती है, वहाँ यह आद्रर्ता में संघनित हो जाती है
अम्लीय वर्षा क्या है यह जलीय जीवन को कैसे प्रभावित करती है कक्षा 10?
इसे सुनेंरोकेंवह वर्षा जिसमें वायुमंडल में निहित रासायनिक तत्व अथवा प्रदूषक मिल गये हों तथा जो पृथ्वी पर एक हल्के अमलीय सांद्रण के रूप में गिरती है। इसका कारण यह है कि CO2 (कार्बन डाय ऑक्साईड) जो पॄथ्वी के वायुमंडल में प्राकृतिक रूप में विद्यमान है जो जल के साथ क्रिया करके कार्बोनिक एसिड बनाता है। ..
अम्ल वर्षा के लिए कौन सी गैस उत्तरदाई है?
इसे सुनेंरोकेंअम्लीय वर्षा (Acid rain), प्राकॄतिक रूप से ही अम्लीय होती है। इसका कारण यह है कि पॄथ्वी के वायुमंडल में सल्फर डाइआक्साइड और नाइट्रोजन ऑक्साइड जल के साथ क्रिया करके नाइट्रिक अम्ल और गंधक का तेजाब बन जाता है।
अम्लीय वर्षा के जल का PH मान कितना होता है?
इसे सुनेंरोकेंअम्लीय वर्षा का PH मान कितना है? अम्लीय वर्षा का PH मान 5.6 से कम होता है।