कितने रुपए पर टैक्स लगता है?

कितने रुपए पर टैक्स लगता है?

इसे सुनेंरोकेंएक आम भारतीय वरिष्ठ नागरिक (सुपर सीनियर सिटीजन) के लिए 5 लाख रुपये तक की करयोग्य आमदनी टैक्स फ्री है. करयोग्य आमदनी अगर पांच से दस लाख रुपये है तो आपको इनकम टैक्स 20% चुकाना पड़ता है. सालाना 10 लाख रुपये से अधिक की करयोग्य आमदनी पर 30% के हिसाब से इनकम टैक्स चुकाना पड़ता है

टैक्स कैलकुलेशन कैसे करें?

  1. सबसे पहले https://www.incometaxindia.gov.in/pages/default.aspx को ओपन करें.
  2. अब आपको बाएं साइड में नीचे की तरफ ‘Important Links’ दिखेगा.
  3. इस सेक्शन के अंतर्गत आपको ‘Tax Calculators’ पर क्लिक करना होगा.
  4. अब आपके सामने कई तरह के कैलकुलेटर आएंगे.

इनकम टैक्स से कैसे बचा जा सकता है?

इसे सुनेंरोकेंसेक्शन 80C के तहत टैक्स कटौती इसमें ईपीएफ, पीपीएफ में आपके योगदान, सुकन्या समृद्धि योजना, एनएससी, टैक्स सेविंग म्यूचुअल फंड (ईएलएसएस) और टैक्स सेविंग एफडी आदि शामिल हैं. इन निवेश विकल्प के माध्यम से की गई बचत पर आप सेक्शन 80सी के तहत इनकम टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं

कितना धन वित्तीय वर्ष 2020 21 के तहत टीएलएम पर खर्च कर सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंलखनऊ, जेएनएन । UP Government Buget 2020 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की सरकार आज यानि मंगलवार को विधानमंडल के दोनों सदनों में वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश किया। मंत्री परिषद ने कैबिनेट की बैठक में लगभग 5

ऑनलाइन कैसे फ़ाइल आयकर रिटर्न के लिए वेतनभोगी कर्मचारी के लिए?

इसे सुनेंरोकेंwww.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। यूजर आईडी (PAN), पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर कर लॉग इन करें। ‘e-File’ टैब पर जाएं और “इनकम टैक्स रिटर्न” लिंक पर क्लिक करें। उपयुक्त आईटीआर फॉर्म, आकलन वर्ष, फाइलिंग टाइप जैसे ओरिजिनल/रिवाइज्ड रिटर्न और सबमिशन मोड में ‘प्रिपेयर एंड सबमिट ऑनलाइन’ चुनें।

ऑनलाइन इनकम टैक्स कैसे भरा जाता है?

यहां ई-फाइल>इनकम टैक्स रिटर्न्स>फाइल इनकम टैक्स रिटर्न पर जाएं.

  1. इसके बाद असेसमेंट ईयर, फाइलिंग टाइप और स्टेटस चुनें.
  2. प्रॉसीड पर क्लिक करें.
  3. ITR सेलेक्ट कर इसे फाइल करने के कारण को सेलेक्ट करें.
  4. प्रिव्यू पर क्लिक कर रिटर्न सबमिट करें.
  5. वेरिफिकेशन के लिए प्रॉसीड पर क्लिक करें.
  6. वेरिफिकेशन मोड पर क्लिक करें.