समग्र आईडी चेक कैसे करें?

समग्र आईडी चेक कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंव्‍यक्ति स्‍वंय भी समग्र पोर्टल spr.samagra.gov.in, samagra.gov.in पर जाकर अपने एवं परिवार के सदस्‍य की समग्र यूनिक आईडी जान सकता हैं.

आधार कार्ड नंबर से समग्र आईडी कैसे देखें?

Seed your Aadhaar with your Samagra Id

  1. आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने से पहले आपको आपके मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP के माध्यम से प्रमाणित किया जाएगा |
  2. ओटीपी आपके द्वारा नीचे उपलब्ध कराये गए मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा |
  3. प्रमाणीकरण के बाद ही आपको आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करने की अनुमति दी जाएगी |

समग्र पोर्टल क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसमग्र पोर्टल सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के माध्यम से मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं की हितग्राहियों तक पहुंच को सहज एवं सरल तथा इनके लक्षित परिणामों को प्रभावी बनाने एवं योजनाओं के सरलीकरण के लिए यह पोर्टल सुविधा प्रदान करता है

समग्र विधि क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसमग्र आईडी एक प्रकार की आईडी है जो कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा इनके राज्य के नागिरकों को दी जाती है. इस आईडी की मदद से इस राज्य के लोग, यहां की राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. साथ ही समग्र आईडी की मदद से इस राज्य की सरकार के पास अपने राज्य के नागरिकों का डाटा जमा हो गया है

आईडी नंबर कैसे निकाले?

  1. यदि आपका मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी सर्च कर सकते है।
  2. अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
  3. परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आई दी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

समग्र आईडी कैसे निकाले नाम से नाम लिस्ट?

इसे सुनेंरोकेंSamagra Portal : Search Familiy Member. नाम : नाम/सरनेम से सर्च करते समय ऐसे सदस्य के नाम/सरनेम से सर्च करे जिसका नाम/सरनेम सरल एवं यूनिक हो। यदि इस पेज मे आपका नाम नहीं है तो आप दी गयी लिस्ट के अंत मे पेज नंबर पर क्लिक करके अगले पेज मे अपना नाम सर्च कर सकते हैं।

समग्र आईडी में नाम कैसे सुधारे?

Important Instructions Note:

  1. You would need an active Mobile No to register a request/ अनुरोध पंजीकृत करने के लिए आपको एक सक्रिय मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी
  2. When you submit the Request for Change please exercise due caution and diligence./ जब आप परिवर्तन के लिए अनुरोध करते हैं तो कृपया सावधानी बरतें और ध्यान से करें।

परिवार आईडी क्या है?

इसे सुनेंरोकेंपहली आईडी ‘परिवारिक समग्र आईडी’ होती है, जो कि 8 अंकों की होती है। यह आईडी पूरे परिवार को दी जाती है। दूसरी आईडी ‘सदस्य समग्र आईडी होती है जो कि 9 अंकों की होती है। बता दें कि ‘सदस्य समग्र आईडी’ उन्हीं परिवार के सदस्य को दी जाती है जिनका रजिस्ट्रेशन परिवार के सदस्य के तौर पर कराया जाता है

परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़ते हैं?

समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े

  • समग्र परिवार आईडी में सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपको मध्यप्रदेश शासन के समग्र नागरिक सेवा पोर्टल (समग्र) जाना होगा।
  • इसके बाद “समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें” कॉलम में जाए।
  • “e-KYC के माध्यम से नए सदस्य को पंजीकृत करें” पर क्लिक करे।

समग्र आईडी कितने दिन में बनती है?

इसे सुनेंरोकेंआवेदन करने के अगले दो दिन में आपके मोबाइल पर एसएमएस के जरिए समग्र आईडी जाएगा। मगर इसके लिए आवेदन करते वक्त आपको अपना परिवार के सदस्यों का एड्रेस प्रूफ आईडी प्रूफ लगाना होगा।

समग्र आईडी कैसे निकाले मोबाइल पर?

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें?

  1. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी का विवरण जानने के लिए samagra.gov.in पोर्टल में जाएँ।
  2. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा।
  3. पोर्टल के होम पेज में समग्र आईडी जाने सेक्शन में जाएँ और मोबाइल नंबर से वाले विकल्प में क्लिक करें।

फैमिली ID कैसे निकाले?

समग्र परिवार आईडी नंबर खोजे

  1. सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  2. इस होम पेज पर आपको Know Your Family ID का ऑप्शन दिखाई देगा | इस विकल्प पर क्लिक करे |