प्रथम अपील अधिकारी कौन होता है?

प्रथम अपील अधिकारी कौन होता है?

इसे सुनेंरोकेंकलेक्टर द्वारा नामित अपर कलेक्टर प्रथम अपीलीय अधिकारी होंगे।

सूचना का अधिकार कैसे लगाया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंभारत का कोई भी नागरिक आरटीआई कानून के तहत ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. ऑनलाइन जानकारी हासिल करने के लिए आरटीआई के ऑनलाइन पोर्टल यानी www.rtionline.gov.in में जाकर आवेदन करना होता है. इसके लिए आप www.rtionline.gov.in पर रजिस्टर्ड करके या फिर बना रजिस्टर्ड किए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

RTI का जवाब कितने दिन में आता है?

इसे सुनेंरोकेंRTI में कौन- कौन सी धारा हमारे काम की है। इस को 6 (3) धारा के अंतर्गत सही विभाग मे 5 दिन के अंदर भेज देगा।

सूचना के अधिकार में कुल कितनी धाराएं हैं?

इसे सुनेंरोकेंआरटीआई धारा (RTI Article in Hindi) – इस अधिनियम 2005 में कुल 6 अध्याय (Chapter), 31 धाराएँ (Sections) एवं 2 अनुसूचियां (Schedules) है।

प्रथम अपील क्या है स्पष्ट कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंयदि आवेदक को विनिर्दिष्‍ट समय सीमा के भीतर सूचना अथवा अनुरोध के अस्‍वीकार होने का निर्णय अथवा अतिरिक्‍त शुल्‍क के भुगतान करने की सूचना प्राप्‍त नहीं होती है तो वह प्रथम अपीलीय अधिकारी के समक्ष अपील कर सकता है।

ग्राम पंचायत में प्रथम अपील अधिकारी कौन होता है?

इसे सुनेंरोकेंपदानुक्रम में प्रथम अपीलीय प्राधिकरण, लोक सूचना अधिकारी से वरिष्ठ अधिकारी होता है। वह आवेदन स्वीकार करने, आवेदक द्वारा माँगी गई सूचना के अनुसार लोक सूचना अधिकारी को सूचना आपूर्त्ति का आदेश देने या सूचना के अधिकार अधिनियम- 2005 के किसी भाग के अंतर्गत आवेदन को अस्वीकृत करने के लिए उत्तरदायी होता है।

आरटीआई आवेदन कैसे लिखें?

इसे सुनेंरोकेंविषय – सूचना अधिकार के तहत आवेदन (RTI) Act 2005 के अंतर्गत ……………… से संबधित सूचनाऐं। अपने सवाल यहाँ लिखें। मैं आवेदन फीस के रूप में 20रू का पोस्टलऑर्डर …….. संख्या अलग से जमा कर रहा /रही हूं

सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कितने दिनों के अन्दर सूचना देना अनिवार्य है?

इसे सुनेंरोकेंपीआईओ को आवेदन देने के 30 दिनों के भीतर सूचना मिल जानी चाहिए. यदि आवेदन सहायक पीआईओ को दिया गया है तो सूचना 35 दिनों के भीतर मिल जानी चाहिए. यदि सूचना न मिले या प्राप्त सूचना से आप संतुष्ट न हों तो अपीलीय अधिकारी के पास सूचना का अधिकार अधिनियम के अनुच्छेद 19(1) के तहत एक अपील दायर की जा सकती है.

RTI का जवाब न मिलने पर क्या करें?

इसे सुनेंरोकेंयदि सूचना न मिले या प्राप्त सूचना से आप संतुष्ट न हों तो अपीलीय अधिकारी के पास सूचना का अधिकार अधिनियम के अनुच्छेद 19(1) के तहत एक अपील दायर की जा सकती है. हर विभाग में प्रथम अपीलीय अधिकारी होता है. सूचना प्राप्ति के 30 दिनों और आरटीआई अर्जी दाखिल करने के 60 दिनों के भीतर आप प्रथम अपील दायर कर सकते हैं.

ग्राम पंचायत में आरटीआई कैसे लगाएं?

इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले आप को RTI Online website पर जाना है. यहां आप RTI Online Apply पर क्लिक करें. इसके बाद आप के सामने एक पेज ओपन होगा और पेज के सबसे ऊपर की तरफ (Submit Request) पर क्लिक करना है

धारा 8 क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसूचना का अधिकार कानून की धारा 8(1)(जे) के तहत निजी सूचना से जुड़ी ऐसी जानकारियां नहीं देने की छूट है जिनका व्यापक जनहित से कोई संबंध नहीं है या जिससे किसी व्यक्ति की निजता में अवांछित दखल होता हो.

सूचना का अधिकार क्या है समझाइए?

इसे सुनेंरोकेंसूचना का अधिकार अधिनियम का मूल उद्देश्य नागरिकों को सशक्त बनाने, सरकार के कार्य में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना, भ्रष्टाचार को नियंत्रित करना और वास्तविक अर्थों में हमारे लोकतंत्र को लोगों के लिए कामयाब बनाना है।