एक मोबाइल नंबर से कितने बैंक अकाउंट खोल सकते हैं?
इसे सुनेंरोकेंहा, एक ही Bank के दो अलग -अलग Accounts के लिए एक Phone Number use कर सकते है.
एक व्यक्ति कितने अकाउंट खोल सकता है?
इसे सुनेंरोकेंयह सवाल आपके मन में भी आता होगा की एक व्यक्ति के द्वारा कितने सेविंग खोला जा सकता है तो मैं आपको बता दूँ इसका कही जिक्र नहीं किया है की एक व्यक्ति इतना बैंक में अकाउंट खोल सकता है आपको बता दे ये खाताधारक के ऊपर निर्भर करता है जितना मर्जी वह खाता खोल सकता है चाहे वो एक बैंक में खोले या अलग अलग बैंक में वह सेविंग अकाउंट …
एक बैंक में कितना खाता खोल सकते हैं?
इसे सुनेंरोकेंअब बात करते हैं एक ही बैंक में आप कितने भी खाता खोल सकते हैं तो उसका जबाब ये हैं कि आप किसी भी बैंक की कितनी भी ब्रांच में खाता खोल सकते हैं पर सभी कस्टमर का एक CIF नंबर होता है जो कि एक यूनिक आइंडेन्टिफिकेशन कोड होता है जिसके द्वारा आप के किसी एक बैंक में खोले गए सभी खाता एक दूसरे से लिंक होंगे।
जनधन खाता में कितना पैसा रख सकते हैं?
इसे सुनेंरोकेंआप अपने खाते में 2.5 लाख रुपए और 50 हजार परिवार सदस्य के किसी अन्य खाते में जमा करवा सकती हैं।
बैंक में कितने पैसे होने पर टैक्स लगता है?
इसे सुनेंरोकेंसेविंग बैंक अकाउंट में कैश जमा करने की लिमिट 1 लाख रुपये है. सेविंग खाते में अगर 1 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं तो टैक्स विभाग के कान खड़े हो सकते हैं. आपके डिपॉजिट का सोर्स पता लगाया जा सकता है और गड़बड़ी पाए जाने पर नोटिस चस्पा किया जा सकता है. कैश जमा के अलावा कैश निकासी का नियम भी जानना जरूरी है.
क्लोजिंग बैलेंस क्या होता है?
इसे सुनेंरोकेंकिसींभी दिनके या महिनेके या सालके आखिरमे जो पैसा आपके हाथमे होता है उसे क्लोझिंग बॅलन्स कहते है।
बंद खाता चालू करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
इसे सुनेंरोकेंसविनय निवेदन है कि मैं अमर यादव आपके बैंक का एक खाताधारी था। किसी मजबूरी के कारन मुझे अपना खाता बंद करना पड़ा था। अब मैं फिर से अपना खाता चालू करवाना चाहता हूँ ताकि बैंक की सुविधा का लाभ ले सकूं। अतः श्रीमान से निवेदन है कि आप मेरे बंद खाते को जल्द से जल्द चालू करवा दें , इसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
क्या एक HI बैंक में दो अकाउंट हो सकते हैं?
इसे सुनेंरोकेंयानी एक से ज्यादा अकाउंट होने से आपका बड़ा अमाउंट तो बैंकों में ही फंस जाएगा. ऐसे में आपको सिर्फ 4 फीसदी सालान ब्याज मिलेगा. जबकि अन्य जगहों पर इस पैसे को लेकर मोटा रिटर्न हासिल किया जा सकता है. (3) कई बैंक खाते होने पर आपको सर्विस चार्जेस भी चुकाने होते है.