गूगल मेरी एसएसओ आईडी क्या है?

गूगल मेरी एसएसओ आईडी क्या है?

इसे सुनेंरोकें✔️ SSO ID क्या होता है? ssoid ,Single Sign-on / rajsso राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान के नागरिकों को प्रदान की जाती है । जिसके बदौलत राजस्थान के लोग sssm id login कर बहुत सारी ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं ,सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ,और भी बहुत सारे काम है जो sso id के द्वारा की जा सकती हैं ।

यस यस आईडी क्या है?

इसे सुनेंरोकेंप्‍यारे दोस्‍तों यह एक ऑनलाइन पोर्टल हैं जिसमें आप स्‍वयं घर पर रहकर ही अपने ऑनलाइन काम कर सकते हों। ज्‍यादातर राजस्‍थान में होने वाले ऑनलाइन काम एस एस ओ से ही किये जाते हैं। सबसे बडा फायदा है क‍ि आपको फ्री में ई म‍ित्र/E-mitra म‍िल जाता है यानि आप ई म‍ित्र पर जो भी वर्क क‍िया जाता है वो सब आप SSO ID से कर सकते हो।

एसएसओ आईडी में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करें?

step#1- login sso id and update aadhar detail

  1. अब यहाँ पर आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डाल देना है.
  2. जैसे ही आप आधार नंबर डालते है आपके आधार से जुड़े मोबाइल न.
  3. उस otp code को आपको यहाँ पर दाल देना होगा और उसके बाद आपका मोबाइल न.
  4. और नीचे दिए आप्शन update पर क्लिक कर देना है.

मोबाइल नंबर से एसएसओ आईडी कैसे निकाले?

नयी एसएसओ आईडी बनाने के लिए करें ये काम –

  1. सबसे पहले Rajasthan SSO की सरकारी वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in खोलें।
  2. होम पेज पर दिख रहे Registration बटन पर क्लिक करें।
  3. अब अपनी सुविधानुसार अपना आधार, ईमेल, फेसबुक, भामाशाह कार्ड नंबर, नाम, पता भरकर यूजरनेम और पासवर्ड सेट करें।

मेरी एसएसओ आईडी के पासवर्ड क्या है?

इसे सुनेंरोकेंRJ और SSO के बीच Space देना है फिर इसे 9223166166 पर भेज दें। तुरंत आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपकी SSO ID आ जाएगी। इस तरीके से आप अपने खोए हुए password भी प्राप्त कर सकते हैं. पासवर्ड प्राप्त करने के लिए RJ SSO PASSWORD लिखकर 9223166166 पर भेज दें आपके मोबाइल पर new password का मैसेज आ जाएगा।

एसएसओ आईडी में पासवर्ड कैसे चेंज करें?

SSO ID के पासवर्ड कैसे बदले? SSO ID Ke Password Kaise Change Kare?

  1. सबसे पहले यँहा क्लिक करके sso.rajasthan.gov.in की वेबसाइट पर जाए।
  2. उंसके बाद अपनी id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करे।
  3. लॉगिन होने के बाद ऊपर menu बटन पर क्लिक करके Update Pass ऑप्शन पर क्लिक करे। नीचे इमेज में देखे।
  4. उंसके बाद ऐसा पेज खुल जायेगा।