राशन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?

राशन कार्ड में आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करें?

इसे सुनेंरोकेंClick on Search button on the right to check ration card status. उस बॉक्स में uid नंबर या आधार नंबर डालने के बाद वहां दिए गए बटन पर क्लिक करे। बटन पर क्लिक करते ही उस आधार नंबर से राशन कार्ड स्टेटस निकाला जायेगा। अगर आपका आधार नंबर राशन कार्ड में लिंक होगा तो आपको राशन कार्ड स्टेटस दिखाया जायेगा

झारखण्ड का राशन कार्ड कैसे चेक करे?

राशन कार्ड विवरण जानने की प्रक्रिया

  1. सर्वप्रथम आपको खाद, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  3. होम पेज पर आपको कार्ड धारक के टैब पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद आपको राशन कार्ड विवरण के लिंक पर क्लिक करना होगा।

फोटो आईडी नंबर क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंवीआईडी आधार नंबर से जुड़ा हुआ 16 अंकों का अस्थायी नंबर है। ई-केवाईसी (e-KYC) के दौरान वीआईडी का प्रयोग पहचान के सत्यापन के लिए किया जा सकता है। वीआईडी के प्रयोग से किसी तरह का डेटा लीक होने की आशंका नहीं रहती है। केवाईसी सत्यापन के समय इस नंबर का प्रयोग किया जा सकता है।

बिहार का राशन कार्ड कैसे चेक करें?

राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें , बिहार /How to Check Ration card list @ epds bihar

  1. ➡ सबसे नीचे मौजूद RCMS epds bihar वाले ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  2. ➡ अब आप यहां पर या तो All District की डिटेल चेक कर सकते हैं या फिर आपको अपना डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट कर लेना होगा ।
  3. ➡ डिस्टिक सेलेक्ट करते ही आपको SHOW के बटन पर क्लिक करना होगा ।

राशन कार्ड अपना कैसे चेक करें?

इसे सुनेंरोकेंराशन कार्ड चेक करने के लिए अलग – अलग राज्य के खाद्य विभाग ने अलग – अलग फ़ूड पोर्टल बनाया है। जैसे – उत्तर प्रदेश के लिए fcs.up.gov.in वेबसाइट उपलब्ध है। अगर आप राशन कार्ड देखना चाहते है तो अपने मोबाइल में कोई भी वेब ब्राउज़र खोलें और इस वेबसाइट को ओपन करें। आप यहाँ क्लिक करके भी सीधे वेब पोर्टल में जा सकते है

आईडी नंबर क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंAadhaar Card: ईआईडी 28 अंकों का एक जोड़ है जो कि एक्नॉलेजमेंट स्लिप के 14 अंकों और इनरॉलमेंट के 14 अंकों के जोड़ से मिलकर बनता है। तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक रूप से किया गया है

वी आई डी नंबर कैसे निकाले?

आधार वर्चुअल आईडी Online कैसे निकाले

  1. Aadhaar Number – यहाँ पर अपना 12 Digit का आधार नंबर दे.
  2. Enter Security Code -यहाँ पर नंबर दे जो आपको बगल के Image में दिख रहा है.
  3. Send OTP -आधार सँख्या और सिक्योरिटी कोड भरने के बाद इस पर Click करे.
  4. Enter OTP – यहाँ पर अपना 6 अंक का OTP Type करे.

राशन कार्ड मोबाइल से कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर से राशन कार्ड कैसे चेक करें ऑनलाइन

  1. स्टेप-1 राशन कार्ड चेक वेबसाइट को ओपन करें
  2. स्टेप-2 राशन कार्ड की पात्रता सूची को चुनें
  3. स्टेप-3 अपने जिले का नाम चुनें
  4. स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें
  5. स्टेप-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें
  6. स्टेप-6 राशन कार्ड के प्रकार को चुनें
  7. स्टेप-7 अपना राशन कार्ड चेक करें

राशन कार्ड बना है कि नहीं कैसे पता करें?

राशन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें ऑनलाइन 2021-22

  • सबसे पहले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा पोर्टल में जाइये।
  • Ration Cards विकल्प को सेलेक्ट करें।
  • अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें।
  • अपने जिला का नाम सेलेक्ट करें।
  • अपने विकासखंड (तहसील) का नाम सेलेक्ट करें।
  • राशन कार्ड का प्रकार सेलेक्ट करें।
  • राशन कार्ड बना है या नहीं चेक करें।

बिहार राशन कार्ड न्यू लिस्ट 2020 में नाम कैसे देखे?

बिहार राशन कार्ड लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे?

  1. सबसे पहले खाद्य विभाग कि ऑफिसियल साईट पर विजिट करे.
  2. इसके होम पेज पर “Ration Card Details” सेक्शन पर click करे.
  3. लिंक पर click करते हि, आपके सामने बहुत सारे जिलों के आ जायेगे, जिसमे आप अपन जिला चुने.
  4. फिर तहसील की सूचि आएगी उसमे से अपनी तहसील का नाम चुनना होगा.