ठंडा क्यों पड़ता है?

ठंडा क्यों पड़ता है?

इसे सुनेंरोकेंजानें- क्यों पड़ती है ठंड पहले ये जान लें, जब पृथ्वी सूर्य की ओर चक्कर लगाती है तो वह थोड़ी तिरछी होती है. जिस वजह से गोलार्द्ध सूर्य की तरफ झुका रहता है, उस ज्यादा धूप मिलती है और वहां गर्मियों का मौसम आ जाता है वहीं जो गोलार्द्ध सूर्य से उलट दिशा में झुका होता है, वहां सर्दियों का मौसम आ जाता है. ऐसा हर साल होता है

कोई स्थान ज्यादा ठंडा क्यों होता है?

इसे सुनेंरोकेंकई अंगों की मांसपेशियां तापमान बनाये रखने के लिए ऊर्जा उत्सर्जन करती हैं। इस समय रक्त-प्रवाह भी कम हो जाता है जिससे पैरों और हाथों में ठंड महसूस होती है।

गर्मी में भी ठंड लगने का क्या कारण है?

इसे सुनेंरोकेंअगर आपको या आपके किसी जानने वाले को गर्मी के मौसम में ठंड लगती है तो अब लाइफस्टाइल (Lifestyle) में थोड़ा बदलाव करने की जरूरत है. कुछ ऐसे लाइफस्टाइल और हॉर्मोनल डिसॉर्डर्स (Hormonal Disorder) हैं, जिनकी वजह से लोगों को गर्मी के मौसम में भी हल्की ठंड का अहसास होता है (Cold Intolerance).

भारत में ठंड क्यों पड़ती है?

इसे सुनेंरोकेंपश्चिमी विक्षोभ के कारण आती हैं बर्फीली हवाएं भारत पहुंचते-पहुंचते इस तूफान की हवाएं बहुत ठंडी हो जाती हैं. ये हवाएं जब उत्तर भारत में हिमालय से टकराती हैं तो यहां ठंड में भी बारिश होती है. उत्तर भारत के कई राज्यों में जगह-जगह ओले और बर्फ भी गिरते हैं. ठंड बढ़ने के पीछे ये भी बड़ा कारण हैं

सर्दी लगने पर क्या करना चाहिए?

ठंड लगने पर ढेरों समस्याएं जैसे सिर दर्द, गले में दर्द, दस्त, नाक बहना, पेट दर्द इत्यादि होता है। ठंड लगने की कोई दवा नहीं है और आप इन लक्षणों के लिए ही दवा लेते हैं।…बहती नाक से ऐसे पाएं राहत

  1. नाक में जितनी गहराई तक हो सके, तेल लगाएं।
  2. रात को सोने से पहले नाक को जरूर साफ करें।
  3. खौलते हुए गर्म पानी से भाप लें।

अगर ठंड लग जाए तो क्या करें?

इसे सुनेंरोकेंविटामिन सी, बी-12 की कमी शरीर को कई तत्वों की आवश्यकता होती है. ऐसे में अगर कोई भी तत्व की कमी होती है तो आपको सर्दी लगने लगती है. अगर लंबे समय तक आपको ज्यादा ठंड लग रही है तो आपको अपना हेल्थ चेकअप करवा लेना चाहिए और एक बार डॉक्टर से भी बात कर लेनी चाहिए