फेसबुक से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं?
इसे सुनेंरोकेंकंप्यूटर में फेसबुक से विडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Facebook अकाउंट में लॉग इन होना पड़ेगा इसके बाद जो भी वीडियो आपको डाउनलोड करना उसे सामने ले आये. वीडियो के टाइटल पर राईट क्लिक करने के बाद आपको open link in new tab पर क्लिक करना है इस तरह न्यू टैब पर आपको उस वीडियो का लिंक मिल जायेगा.
फेसबुक की वीडियो व्हाट्सएप पर कैसे भेजे?
इसे सुनेंरोकेंवॉट्सऐप आइकन पर टैप करने के बाद ऐप खुलने पर आपकी रीसेंट चैट की लिस्ट खुल जाएगी। अब उस ग्रुप या चैट को सिलेक्ट करें जिसे आप विडियो भेजना चाहते हैं। अब उस चैट में फेसबुक विडियो का लिंक पोस्ट हो जाएगा और आपको Send बटन पर टैप करने की जरूरत भर होगी
फेसबुक स्टोरी को कैसे डाउनलोड करें?
इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले आपको Chrome Browser को खोलना हैं और अपने Facebook Account में Login कर लेना हैं . Step 2.) फिर आपको अपने chrome ब्राउज़र में extension download करना हैं जिसका नाम हैं Story Saver (Simply Download & Save stories from Facebook, Instagram, and WhatsApp.)
जियो फोन में फेसबुक से वीडियो कैसे डाउनलोड करें?
इसे सुनेंरोकेंबस apko अपने मोबाइल mein browser open करके en.savefrom.net ki site पर जाना hai, then facebook video link ko paste करके search करना hai। फिर apko वहाँ पर video download करने ka option मिल जाएगा, then आप वहाँ से आसानी से अपने किसी भी jio mobile phone mein कोई भी facebook video download कर सकते हो।
फेसबुक से व्हाट्सएप कैसे करें?
WhatsApp में Facebook शॉप के लिंक कैसे शेयर करें
- अपनी Facebook शॉप पर प्रोडक्ट पेज खोलें. इसके बाद, पर टैप करके अधिक विकल्प पर टैप करें.
- WhatsApp आइकन पर टैप करें.
- उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप को चुनें जिसके साथ आप प्रोडक्ट पेज शेयर करना चाहते हैं.
- ‘भेजें’ बटन या अगला पर टैप करें.
- अपना मैसेज लिखें.
- या पर टैप करें.
स्टोरी कैसे डाउनलोड की जाती है?
इसे सुनेंरोकेंStory Saver App को आपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करने के बाद आप उसमे आपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉगिन करे, और फिर आप जिसकी स्टोरी डोनलोड करना चाहते हैं, उसकी स्टोरी को आपने करें, जिसके बाद आपको उनकी स्टोरी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जायेगा जिसके बाद आप किसी की भी इंस्टाग्राम स्टोरी को डाउनलोड कर सकते हैं.
स्टोरी डाउनलोड कैसे करते हैं?
Instagram Story Kaise Download Kare? (इंस्टाग्राम स्टोरी डाउनलोड करें)
- 1 यूजरनेम को कॉपी करें। सबसे पहले आपके मोबाइल में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट होगा उसे एक बार खोलें और जिस भी इंस्टाग्राम की स्टोरी आप डाउनलोड करना करना चाहते हैं।
- 2 इंस्टाग्राम स्टोरी सेव करने वाली वेबसाइट खोलें।
- 3 डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।