औपचारिक पत्र के आरंभ में क्या लिखा जाता है?
इसे सुनेंरोकेंऔपचारिक-पत्र के निम्नलिखित सात अंग होते हैं : (1) पत्र प्रापक का पदनाम तथा पता। (2) विषय- जिसके बारे में पत्र लिखा जा रहा है, उसे केवल एक ही वाक्य में शब्द-संकेतों में लिखें। (3) संबोधन- जिसे पत्र लिखा जा रहा है- महोदय, माननीय आदि। पहला अनुच्छेद – अपनी समस्या के बारे में लिखें।
अनौपचारिक पत्र में अपनों से बड़ों के लिए क्या लिखते हैं?
इसे सुनेंरोकें(नोट: टाइप की सुविधा के लिए आजकल पता व दिनांक को बायीं ओर लिखने का भी प्रचलन है।) 2. ‘पूज्य’, ‘पूजनीय’, ‘आदरणीय’, ‘श्रद्धेय’ आदि का प्रयोग अपने से बड़े उन लोगों के लिए किया जाता है, जिन्हें आप आदर देना चाहते हैं। जैसे : पूज्य गुरु जी, पूजनीय माता जी, आदरणीय चाचा जी, श्रद्धेय गुरुवर ।
सरकारी पत्र के सवार निर्देश में क्या लिखा जाता है?
शासनादेश लिखने की रीति
- सबसे ऊपर पत्र संख्या दी जाती है।
- इसके बाद सरकार, मंत्रालय, विभाग का उल्लेख रहता है।
- इसके बाद स्थान और दिनांक होता है, इन्हें दायीं ओर भी लिखा जाता है।
- बायीं ओर भेजने वाले का नाम-पद-पता लिखते हैं और कई बार नहीं भी लिखा जाता।
- प्राप्तकर्ता का नाम, पता और सम्बोधन नहीं दिया जाता।
व्यक्तिगत पत्र कैसे लिखे जाते हैं?
वैयक्तिक पत्र के प्रमुख भाग
- लिखने वाले का स्थान और पता – यह पत्र की दायीं ओर लिखा जाता है।
- बायीं ओर ही स्थान-पते के नीचे दिनांक लिखना चाहिए।
- बायीं ओर सम्बोधन जैसे प्रिय, पूज्य, श्रद्धेय आदि लिखते हैं।
- सम्बोधन के नीचे बायीं ओर अभिवादन या आशीर्वादात्मक शब्द लिखे जाते हैं, जैसे-नमस्कार, सादर प्रणाम, प्रसन्न रहो।
अर्द्ध सरकारी पत्र क्या है?
इसे सुनेंरोकेंजबकि अर्द्धसरकारी पत्रों का प्रयोग अधिकारियों के बीच आपस में सलाह, विचार विमर्श अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी अधिकारी का ध्यान लंबित प्रकरण के संबंध में विशेष रूप से आकृष्ट करने के लिये अथवा किसी अधिकारी के द्वारा कार्य में व्यक्तिगत रूचि लेकर शीघ्र पूरा करनो के लिये किया जाता है
सरकारी पत्र का अन्य नाम क्या है?
इसे सुनेंरोकेंशासकीय पत्र Official Letter. वह पत्र जो किसी सरकारी कार्यालय से किसी अन्य सरकारी कार्यालय को भेजा जाये और उसमें सरकार की ही नीति या समस्या, उसके किसी निर्णय या विषय का उल्लेख हो, जो नितान्त औपाचारिक हो उसे शासकीय पत्र कहते हैं
पत्र कितने प्रकार के होते हैं और कौन कौन से?
पत्र लेखन के बारे जाने
- पत्र लेखन के बारे जाने
- पत्र कितने प्रकार के होते है पत्र मुख्यतः दो प्रकार के होते है-
- औपचारिक पत्र (Formal Letter)
- अनौपचारिक पत्र (Informal Letter)
- अच्छा पत्र कैसे लिखे औपचारिक पत्र और अनौपचारिक दोनों ही इस प्रकार से लिखा जाता है-