कैसे दो अलग अलग कंपनियों से पीएफ वापस लेने के लिए?

कैसे दो अलग अलग कंपनियों से पीएफ वापस लेने के लिए?

इसे सुनेंरोकेंEPFO के दो पुराने अकाउंट को मर्ज करने के लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर विजिट करना होगा और सर्विस टैब में वन इम्प्लाई-वन EPF अकाउंट सेलेक्ट करना पड़ेगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलेगा. EPF मेंबर को यहां अपना मोबाइल नंबर डालना पड़ेगा. इसके बाद UAN और मौजूदा मेंबर आईडी एंटर करना पड़ेगा

पुराना पीएफ कैसे निकाले?

इसे सुनेंरोकेंअगर आपकी पुरानी कंपनी बंद हो गई है और आपका पीएफ अकाउंट डिएक्टिवेट हो गा है तो पीएफ का पैसा निकालने के लिए आप बैंक की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आपकी KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके बाद क्लेम को बैंक की ओर से KYC दस्तावेजों के आधार पर सर्टिफाई किया जाएगा. इससे आपको पैसा मिल जाएगा

PF कितने दिन में आ जाता है 2021?

इसे सुनेंरोकेंऐसे में अगर पीएफ अकाउंट से पैसे निकालने के लिए अर्जी दे रहे हैं तो 20 दिन में आपका क्लेम प्रोसेस कर दिया जाएगा. हालांकि, कोरोना वायरस की वजह से कई नियमों में बदलाव किया गया है. अगर आप कोरोना वायरस से जुड़ी शर्तों को लेकर पीएफ अकाउंट से पैसे निकालते हैं तो 7 दिन या 3 दिन में भी अकाउंट में पैसा मिल जाता है

रिजाइन डेट कैसे चेक करें?

स्टेप-बाई-स्टेप प्रॉसेस

  1. यहां UAN, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
  2. अब नए खुले पेज पर ऊपर दिए गए सेक्शन में ‘मैनेज’ टैब पर क्लिक करें.
  3. अब आपके सामने ‘सिलेक्ट इंप्लॉयमेंट’ ड्रॉपडाउन आएगा.
  4. इसके बाद उस अकाउंट और नौकरी से जुड़ी डिटेल शो होंगी.
  5. इसके बाद ‘रिक्वेस्ट OTP’ पर क्लिक करें.
  6. फिर चेक बॉक्स को सिलेक्ट करें.

PF का पैसा ऑनलाइन कैसे निकाले?

इसे सुनेंरोकेंपीएफ से पैसा निकालने का प्रोसेस- STEP 1: ईपीएफओ के मेंबर को ई-सेवा पोर्टल https:unifiedportal-mem.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा. STEP 2: इसके बाद ‘Online Services’ टैब में जाकर ‘Claim (Form-31, 19, 10C & 10D)’ पर क्लिक करें. STEP 3: अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा

Uan बिना पीएफ वापस लेने के लिए कैसे?

इसे सुनेंरोकेंप्रॉविडेंट फंड (Provident Fund) का पैसा निकालने के लिए भी अब UAN नंबर का हाेना जरूरी नहीं है. पैसे विड्रॉ करने के लिए EPFO सब्सक्राइबर्स को पीएफ निकासी फॉर्म भरना होगा और उसे स्थानीय PF ऑफिस में जमा करना होगा. मेंबर को इसके लिए ऑनलाइन आधार बेस्ड क्लेम फॉर्म या नॉन-आधार क्लेम फॉर्म डाउनलोड करना होगा

पीएफ का पूरा पैसा निकालने के लिए कौन सा फॉर्म भरा जाता है?

इसे सुनेंरोकेंEPF सदस्य नौकरी करते हुए या फिर बेरोजगार होने पर फॉर्म 31 भरके EPF का कुछ हिस्सा निकाल सकता है। फॉर्म 19, EPF कम्प्लीट विथड्रॉअल/फाइनल सेटलमेंट का फॉर्म है। ये फॉर्म रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट में जमा पूरे अमाउंट को निकालने के लिए भरा जाता है। इसे ‘फाइनल स्टेटमेंट’ के नाम से भी जाना जाता है

2009 का पीएफ कैसे निकाले?

इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले आपको अपना पुराना पीएफ अकाउंट ट्रेस करना होगा। इसके लिए आपको सबसे पहले ईपीएफ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद इन-ऑपरेटिव अकाउंट हेल्पडेस्क ऑप्शन को चुनें और शिकायत बॉक्स में अपनी समस्या की पूरी जानकारी दें। समस्या बताने के बाद आपसे आपकी पर्सनल डिटेल मांगी जाएगी

पीएफ अंतिम निपटान कितने दिन?

इसे सुनेंरोकेंकितने दिनों बाद कर सकते हैं अप्लाई EPFO ने यूजर्स को रिप्लाई करते हुए फाइनल पीएफ के लिए अप्लाई करने की अवधि 60 दिन बताई है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें. नौकरी छोड़ने के दो महीने के बाद या रिटायरमेंट पर ही फाइनल पीएफ के लिए फॉर्म भरा जा सकता है. अंतिम निपटान के लिए कर्मचारी को अपना मोबाइल नंबर देना होगा

बीमारी के लिए हम कितनी बार पीएफ एडवांस निकाल सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंसवाल: पिछले साल PF एडवांस लिया था, तो फिर इस बार दोबारा ले सकते हैं या नहीं? जवाब: कोरोना संकट को देखते हुए EPFO का कहना है कि जिन सदस्यों ने पिछले साल कोरोना संकट के दौरान पीएफ एडवांस लिया था, वो दोबारा इस बार भी ले सकते हैं. यानी आपने पिछले साल PF एडवांस लिया था, तो कोई बात नहीं, इस बार भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद पीएफ निकाल सकते हैं?

इसे सुनेंरोकें- अगर नौकरी से इस्‍तीफा देने के बाद वह पीएफ से पैसा निकालने का पात्र हो जाने की तारीख से 36 महीने के भीतर सेटेलमेंट नहीं करता है. इनकम टैक्‍स के नियमों के अनुसार, अगर पांच साल की लगातार सर्विस पूरी होने से पहले पैसा निकाला जाता है तो ईपीएफ बैलेंस के ब्‍याज पर टैक्‍स लगता है

ईपीएफ में बाहर निकलने की तारीख कैसे बदलें?

पहले से दर्ज डेट आफ एक्जिट कैसे देखें—

  1. UAN पोर्टल पर UAN और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करिए।
  2. View के बटन पर क्लिक करिए।
  3. आपके सभी EPF account की सूची दिखती है, जिनके सामने DOJ (Date of Joining) यानी कि नौकरी शुरू करने की तारीख भी दिखेगा और DOE (Date of Exit) यानी नौकरी छोड़ने की तारीख भी दिखेगी।