एटीएम कार्ड कितने दिन में बनकर आता है?
इसे सुनेंरोकेंअगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है और आप एटीएम कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में आप सिर्फ दो मिनट में ही कार्ड के लिए अप्लाई कर सकेंगे. एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आप बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.
इसे सुनेंरोकेंआपका एटीएम कार्ड आपके घर आने में 9-10 दिन लग सकते है। कभी कभी ये समय अधिक भी होता है।
एटीएम कितने दिन में आ जाता है 2021?
इसे सुनेंरोकेंबैंक में जाकर आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसमें आपको अपना नाम ,पता,और आपके बैंक डिटेल्स ,ईमेल आईडी ,भरने होंगे इसके बाद 7 से 8 दिनों में आपको एटीएम कार्ड प्राप्त हो जाता है।
एटीएम कैसे खुलेगा?
इसे सुनेंरोकेंऐसे एक्टिवेट कर सकते हैं अपना नया ATM कार्ड ग्राहक को सबसे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइसट www.onlinesbi.com पर जाना होगा। वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद ‘e-Services’ सेक्शन के अंदर ‘ATM Card Services’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद यहां एक नया सेक्सशन खुलेगा। यहां आप किस खाते के लिए एटीएम कार्ड जारी किया गया है, उसका चयन करें।
एटीएम कार्ड बनाने के लिए क्या करना होगा?
इसे सुनेंरोकेंअगर आपकी उम्र 18 वर्ष के ऊपर हो गई है, तो आप एक नए एटीएम कार्ड के लिए अपने बैंक से आवेदन कर सकते हैं। नए एटीएम कार्ड को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में अपनी केवाईसी करवानी होगी। उसके बाद आपको नए एटीएम कार्ड के लिए एक आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के कुछ दिनों के बाद नया एटीएम कार्ड आपके घर पर आ जाएगा।
एटीएम का पिन जनरेट कैसे करते हैं?
- एटीएम में डेबिट कार्ड डालें.
- ‘पिन जनरेशन’ विकल्प चुनें.
- अपना 11 अंकों का खाता नंबर दर्ज करें और ‘कन्फर्म’ पर क्लिक करें.
- आपसे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, उसे दर्ज करें और ‘कन्फर्म’ दबाएं.
- अब स्क्रीन पर ग्रीन पिन डिलीवरी का एक मैसेज डिस्प्ले होगा.
बंद एटीएम कैसे चालू करें?
इसे सुनेंरोकेंअगर आपका एटीएम कार्ड बार-बार पिन डालने की वजह से ब्लॉक हो गया है तो आपको इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस स्थिति में 24 घंटे बाद आपका एटीएम कार्ड खुद एक्टिवेट हो जाएगा। लेकिन अगर 24 घंटे के बाद भी आप का एटीएम कार्ड एक्टिवेट नहीं होता है तो आपको बैंक शाखा में जाकर नए एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।
एटीएम कार्ड फॉर्म कैसे भरें?
इसे सुनेंरोकेंआप अपना जेंडर मेल या फीमेल को भरे । आप अपनी डेट ऑफ़ बर्थ को इस फॉर्म में लिखे । आप अपना अकाउंट नंबर को बैंक डायरी में से देख कर लिखे । आप एटीएम कार्ड की डिटेल्स दे की आप को कोन सा एटीएम कार्ड लेना है जो एटीएम कार्ड लेना है उस के आगे कॉलम में राईट क्लिक कर दे।
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये UCO Bank?
UCO Bank ATM Pin Generation
- सबसे पहले अपको कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करना है उसके बाद Green Pin विकल्प को दबाना है।
- Green Pin का चयन करने के बाद Generate OTP विकल्प को सेलेक्ट करना है।
- सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना खाता संख्या (Account Number) डालना है उसके बाद Press If Correct वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
इसे सुनेंरोकेंएटीएम कार्ड आपके अड्रेस पर भेजने के बाद आपके घर पर आने में 9-10 का समय लगता है। अभी ये समय निश्चित नहीं है। कभी कभी ज्यादा भी लगते है मतलब की 14-15 दिन भी लग सकते है एटीएम कार्ड आपके घर तक पहुँचने के लिए। कभी कभी आपके बैंक के ऊपर भी होता है की आपका एटीएम कार्ड कितने दिन में मिलेगा।
एटीएम कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या करना पड़ेगा?
New ATM Card /Debit Card Ka Form Kaise Bhare:
- बैंक शाखा का नाम ATM/Debit card के लिए आवेदन का फॉर्म लेने के बाद जो सबसे पहला column होगा उसमे आपको अपनी बैंक ब्रांच का नाम डालना होगा.
- नाम भरे: इसके बाद दूसरे खाने में आपको अपना नाम भरना होगा.
- जन्म तिथि
- डाक पता:
- पिन कोड:
- मोबाइल नंबर:
- ईमेल आईडी:
- बैंक खाता विवरण
एटीएम कब मिलता है?
इसे सुनेंरोकेंकिसी भी एटीएम से इन एटीएम कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। हालांकि दैनिक निकासी की सीमा 1000 रुपए से 5000 रुपए ही है। {10से 18 साल के बच्चों के एकाउंट में यह सुविधा रहेगी। बच्चों की उम्र जब 18 वर्ष होगी तो बैंक के पास पुन: आवेदन देकर इसे सामान्य बचत बैंक खाता में परिवर्तित किया जा सकता है।
अपने फोन से एटीएम कार्ड कैसे बनाएं?
Online मोबाइल फोन से ATM Card के लिए आवेदन कैसे करें?
- अपने खाता धारक बैंक की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करें।
- अपने बैंक की वेबसाइट के इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग में लॉगिन करें।
- अब ATM Card services को सिलेक्ट करें।
- Request ATM/Debit Card पर क्लिक करें।
- ओटीपी द्वारा मोबाइल नंबर को वेरीफाई करें।