मनोवैज्ञानिक अनुसंधान से आप क्या समझते हैं प्रमुख प्रकार के मनोवैज्ञानिक अनुसंधानों का वर्णन कीजिए?
इसे सुनेंरोकेंमनोवैज्ञानिक शोध के माध्यम से मनुष्य के व्यवहारों एवं मानसिक प्रक्रियाओं के स्वरूप, उनमें निहित क्रियातंत्रों तथा उनके निर्धारकों का पता लगाया जाता है । इन्द्रियानुभविक ढंग से मनोवैज्ञानिक जगत के बारे में ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास किया जाता है। मनोवैज्ञानिक शोध का क्षेत्र अत्यन्त व्यापक होता है।
कौन असामान्य व्यवहार से संबंधित नहीं है?
इसे सुनेंरोकेंअसामान्य या असाधारण व्यवहार वह है जो सामान्य या साधारण व्यवहार से भिन्न हो। वैसे तो सभी मनुष्यों के व्यवहार में कुछ न कुछ विशेषता और भिन्नता होती है जो एक व्यक्ति को दूसरे से भिन्न बतलाती है, फिर भी जबतक वह विशेषता अति अद्भुत न हो, कोई उससे उद्विग्न नहीं होता, उसकी ओर किसी का विशेष ध्यान नहीं जाता।
मनोवैज्ञानिक परीक्षण से आप क्या समझते हैं?
इसे सुनेंरोकेंमनोवैज्ञानिक परीक्षण मानकीकृत एवं नियंत्रित स्थितियों का वह विन्यास है जो व्यक्ति से अनुक्रिया प्राप्त करने हेतु उसके सम्मुख पेश किया जाता है जिससे वह पर्यावरण की माँगों के अनुकूल प्रतिनिधित्व व्यवहार का चयन कर सके; आज हम बहुधा उन सभी परिस्थितियों एवं अवसरों के विन्यास को मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के अन्तर्गत सम्मिलित कर …
सीखने का संबंधवाद का सिद्धांत क्या है?
इसे सुनेंरोकेंयह नियम किसी कार्य या सीखी गई विषय वस्तु के बार-बार अभ्यास करने पर बल देता है। यदि हम किसी कार्य का अभ्यास करते रहते है, तो उसे सरलतापूर्वक करना सीख जाते है। यदि हम सीखे हुए कार्य का अभ्यास नही करते है, तो उसको भूल जाते है।
संरचना वादियों के अनुसार मनोविज्ञान की विषय वस्तु क्या है?
इसे सुनेंरोकेंमनोविज्ञान को दर्शनशास्त्र से अलग करके क्रमबद्ध अध्ययन करने का श्रेय संरचनावाद को जाता है, जिसके प्रवर्तक विलियम बुण्ट (1832-1920) तथा ई. बुण्ट ने मनोविज्ञान को चेतन अनुभूति का अध्ययन करने वाला माना, जिसे मूलतः दो तत्वों में विश्लेषित किया जा सकता था। वे दो तत्व थे- संवदेन तथा भाव।
असामान्य व्यवहार के निदान के लिये क्या किया जाता है?
इसे सुनेंरोकेंअवसादरोधी दवाओं का इस्तेमाल कनरे के लिए किया जाता है। इसलिए, निदान चाहे जो हो, किसी रोगी को सोने में मदद देने के लिए नींद की गोलियां इस्तमाल की जा सकती हैं। इसी तरह, गंभीर मानसिक अस्वस्थता या मंदबुद्धिता के कारण पैदा होने वाली व्यवहार संबंधी समस्याओं के इलाज के लिए एन्टीसाइकोटिक दवाओं का इस्तेमाल किया जा सकता है।
मानसिक रोग को कैसे ठीक करें?
इसे सुनेंरोकेंमानसिक रोग से छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को दुसरो की सहायता करना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति को खुशी व सुकून मिलता है और अपने मानसिक तनाव को भूल जाता है। इससे एक भावनात्मक क्रिया उत्पन्न होती है जो तनाव व चिंता से दूर रखता है। इससे आप जैसे भी है अपने आप को बेहतर समझते है और कही भी रहकर कार्य कर सकते है