कौन से पौधे प्रदूषण पानी में उगते हैं?
इसे सुनेंरोकेंखसखस का पौधा इंडस्ट्री से निकले पानी का प्रदूषण खत्म करेंगे। ये पौधा प्रदूषित पानी में अधिक मात्रा में मौजूद लेड, आर्सेनिक, क्रोमियम जैसी धातुओं को अवशोषित कर लेता है। ये धातुएं कैंसर जैसी बीमारियों की कारण बनती हैं। फैक्ट्रियों के आसपास इन्हें लगाने पर प्रदूषित पानी साफ होकर आगे जाएगा
वायु क्या है इसके जैविक एवं अजैविक प्रदूषकों का वर्णन कीजिए?
इसे सुनेंरोकेंआप पढ़ चुके हैं कि वायु गैसों का मिश्रण है और पर्यावरण का मुख्य अजैविक घटक है। मनुष्य एक दिन में लगभग 22,000 बार साँस लेता है और इस दौरान लगभग 16 किलोग्राम वायु उसके शरीर में प्रवेश करती है। वायु की ही तरह, जल भी पर्यावरण का दूसरा अजैविक घटक है और सभी जीवित प्राणियों के लिये बहुत महत्त्वपूर्ण है
वायु प्रदूषण का स्रोत क्या है?
इसे सुनेंरोकेंवायु प्रदूषण के स्रोत कोयला, मिट्टी के तेल, जलाऊ लकड़ी, गोबर के केक, सिगरेट से निकलने वाले धुएं आदि के जलने के दौरान निकलने वाली आम प्रदूषक गैसें कार्बन मोनोऑक्साइड (CO), कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), सल्फर डाइऑक्साइड (SO2), आदि लगभग 90% हैं। वैश्विक वायु प्रदूषण का गठन निम्नलिखित प्रदूषकों द्वारा किया जाता है।
अगर पेड़ पौधे न हो तो क्या होगा?
इसे सुनेंरोकेंअगर पेड़-पौधे न हो तो हम सबको भोजन प्राप्त नहीं होगा। सभी एक-दूसरे को मारने लगेंगे। वातावरण में प्रदूषण फैल जाएगा हमें शुद्ध हवा नहीं मिल पाएगी। अतः इन कारणों से सभी मर जाएँगे।
भारत में कुल कितने पेड़ हैं?
इसे सुनेंरोकेंभारत में कुल 3,518 करोड़ पेड़ हैं। क्षेत्रफल के लिहाज से प्रति स्कैवयर किलोमीटर कुल 11,109 पेड़ हैं। अगर बात प्रति व्यक्ति पेड़ों की संख्या की हो तो यह आंकड़ा सिर्फ 28 पर आकर थम जाता है
प्राथमिक और द्वितीयक वायु प्रदूषण क्या है एक एक उदाहरण दीजिए?
इसे सुनेंरोकेंप्राथमिक प्रदूषक वे तत्व हैं जो सीधे एक प्रक्रिया से उत्सर्जित हुए हैं जैसे ज्वालामुखी विस्फोट से राख, मोटर गाड़ी से कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस, कारखानों से निकलने वाली सल्फर डाइऑक्साइड गैस। द्वितीयक प्रदूषक सीधे उत्सर्जित नहीं होते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), दहन से उत्सर्जित एक ग्रीनहाउस गैस है।
वायु का हमारे जीवन में क्या महत्व है?
इसे सुनेंरोकेंवायु तत्व का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। वायु के बिना जीना असंभव है। वायु पर किसी का अधिकार नहीं होता। वायु तत्व सामाजिक और व्यवसायिक उन्नति दिलाता है
वायु प्रदूषण का प्रमुख स्त्रोत क्या है उत्तर?
इसे सुनेंरोकें”वायु प्रदूषण एक ऐसी परिस्थिति है, जिसमें बाह्य वायुमंडल में ऐसे पदार्थ एकत्रित हो जाते हैं जो मनुष्य एवं उसके पर्यावरण के लिए हानिकारक होते हैं।” (i) प्राकृतिक स्त्रोत – प्रकृति में प्रदूषण ज्वालामुखी से निकली राख, आँधी तूफान के समय उड़ती धूल, वनों में लगी आग से उत्पन्न धुएँ तथा कोहरे इत्यादि के रूप में होता है।