दिल्ली में डीजल गाड़ी कितने साल तक चल सकती है?
इसे सुनेंरोकेंयह निर्देश दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की ओर से जारी किया गया है. इस निर्देश में सुप्रीम कोर्ट और नेशनल ग्रीन ट्रायब्यूनल के आदेश का हवाला दिया गया है. आदेश के मुताबिक 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियां और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को दिल्ली की सड़कों पर नहीं नहीं चलाना है. यह आदेश वाहन चालकों के नाम जारी किया गया है
गाड़ी नाम कराने में कितना खर्चा आता है?
इसे सुनेंरोकेंअगर कोई अदर स्टेट से किसी गाड़ी की खरीद फरोख्त करता है तो उसे ट्रांसफर कराने के लिए करीब 3500 रुपए फीस देनी होगी। जबकि इसके पहले यह फीस सिर्फ 520 रुपए थी। अगर व्यक्ति दूसरे राज्य से खरीदी गाड़ी पर लगा रजिस्ट्रेशन नंबर चेंज कराता है, तो उसे सिर्फ रोड टैक्स भरना होगा।
कौन सी गाड़ी अच्छी होती है?
इसे सुनेंरोकेंडीजल कार बेहतर माइलेज देती थी आैर डीजल की कम कीमत होना इसके लिए जिम्मेदार था। मगर डीजल के दाम बढ़ने के कारण डीजल कारों के प्रति लोगों का आकर्षण अब कम हो चला है। पेट्रोल कारों के मुकाबले डीजल कारों से मिलने वाला आॅपरेटिंग काॅस्ट एडवाॅन्टेज जनवरी 2012 के 50 प्रतिशत से घटकर अब केवल 30 प्रतिशत पर आ गया है।
गाड़ी कौन सी खरीदें?
इसे सुनेंरोकें2- कार खरीदने का मकसद क्या है मार्केट में अलग अलग जरूरत के हिसाब से हैचबैक, सेडान, एमपीवी, मिड एसयूवी और एसयूवी सेगमेंट की कार आती है. इसलिए आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखें. अगर आपकी फैमिली में 5 लोग हैं तब हैचबैक सही ऑप्शन है. अगर 5 से ज्यादा लोग हैं तब एमपीवी या 7 सीटर कार खरीदना आपके लिए सही होगा
फोर व्हीलर का रजिस्ट्रेशन कितने साल का होता है?
इसे सुनेंरोकेंकेंद्रीय सड़क परिवहन और राज मार्ग मंत्रालय ने सेंट्रल मोटर व्हीकल एमेंडमेंट रूल्स, 2021 का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार 15 साल से पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन रीन्यूअल और फिटनेस सर्टिफिकेट के चार्ज में भारी बढ़ोतरी की जाएगी
मोटरसाइकिल नाम कराने में कितने रुपए लगते हैं?
ऑनलाइन बाइक ओनरशिप ट्रांसफर करने में कितने रुपए लगते हैं।
क्र. सं. | Vehicle | सर्विस फ़ीस |
---|---|---|
1 | दो पहिया | 200 |
2 | LML | 200 |
3 | Tractor/Other | 200 |