पैरा कमांडो के लिए कितनी पढ़ाई करनी पड़ती है?
इसे सुनेंरोकेंजो उम्मीदवार पैरा कमांडो बनना चाहता है, उसे सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा या स्नातक पूरा करना होंगा. इसके अलावा, उम्मीदवार को भारतीय नागरिक होना भी बहुत जरूरी है, और इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 20 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
भारत में कुल कितने कमांडो हैं?
इसे सुनेंरोकेंहर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर हम अपने सेना की ताकत को देखते हैं, लेकिन आज हम आपको बताएंगे भारत की उन फोर्स के बारे में जो दुनिया के खतरनाक और मशहूर फोर्स में शामिल है. मार्कोस के पास करीब 1200 कमांडो हैं, इसका गठन 1987 में किय गया था.
कमांडो का कार्य क्या होता है?
इसे सुनेंरोकेंPara Commando भारत की सबसे खतरनाक सेना में से एक है। इस कमांडो का गठन 1 जुलाई 1966 को हुआ था। इनका मुख्य उद्देश केवल देश में आंतरिक रूप से तथा बाहर से हमले करने वाले आतंकवादियों से देश को सुरक्षा प्रदान करना था। Para Commando बनने के लिए आपको भारतीय सेना की किसी भी बटालियन में एक जवान के रूप में शामिल होना होता है
कमांडो के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?
इसे सुनेंरोकेंआपको इंडियन आर्मी द्वारा समय समय पर जारी किए गए कमांडो भर्ती के नोटिफिकेशन पर भी नजर रखनी होगी। सोल्जर या ऑफिसर कमांडो बनने के लिए उम्मीदवार को 6 महीने की ट्रेनिंग भी लेनी होती है। यह ट्रेनिंग स्पेशल फोर्सेस रेजिमेंट में होती है।
कमांडो ऑफिसर कैसे बने?
इसे सुनेंरोकेंpara commando बनने के लिए आपको आगरा के एयरफोर्स ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी जाती है इसमें आपको 33000 फुट से 50 जंप लगाने होते हैं. para commando को पानी में लड़ने की भी ट्रेनिंग दी जाती है इसके लिए इन्हें नौसेना के ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कोचिंग में ट्रेनिंग कराई जाती है.
पैरा कमांडो की संख्या कितनी है?
इसे सुनेंरोकेंपैरा स्पेशल फोर्सेज पैराशूट रेजीमेंट के साथ जुड़ी है. इस यूनिट की जड़ें द्वितीय विश्व युद्ध तक गहरी हैं. अक्टूबर 1941 को 50 पैराशूट ब्रिगेड का गठन किया गया था. 9 पैरा को सन् 1966 में तैयार किया गया और इसे 9वीं पैराशूट कमांडो बटालियन के तौर पर जानते हैं.
गरुड़ कमांडो की सैलरी कितनी होती है?
इसे सुनेंरोकेंगरुड़ कमांडो (Garud Commando) फोर्स का वेतन गरुड़ कमांडो के सब लेफ्टिनेंट की सैलरी 72100 से लेकर 90600 तक होती है, और भारत द्वारा दी गई कई अन्य सुविधाएं जैसे कि हाउस रेंट एलाउंसेस ग्रेड पे और ऐसे ही कई सुविधाएं बच्चों के लिए और परिवार के लिए।
पैरा कमांडो के लिए क्या करना पड़ता है?
इसे सुनेंरोकेंPara Commando बनने के लिए आपको आगरा के एयरफोर्स ट्रेनिंग स्कूल में ट्रेनिंग दी जाती है इसमें आपको 33000 फुट से 50 जंप लगाने होते हैं। पैरा कमांडो को पानी में लड़ने की भी ट्रेनिंग दी जाती है इसके लिए इन्हें नौसेना के ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल कोचिंग में ट्रेनिंग कराई जाती है।
ब्लैक कमांडो का मतलब क्या होता है?
इसे सुनेंरोकेंभारत के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्तियों की सुरक्षा और आतंकवादी हमलों से बचाव का जिम्मा देश के नेशनल सिक्योरिटी गॉर्ड (एनएसजी) का होता है। एनएसजी का ध्येय वाक्य है- सबके लिए एक, एक के लिए सब। – एनएसजी कमांडो हमेशा काले कपड़े, काले नकाब और काले ही सामान का इस्तेमाल करते हैं इसलिए इन्हें ब्लैक कैट कमांडो कहा जाता है