अम्ल और क्षार मिलकर क्या बनाते हैं?

अम्ल और क्षार मिलकर क्या बनाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंकिसी अम्ल और किसी क्षार को आपस में मिलाने पर होने वाली रासायनिक अभिक्रिया को अम्ल-क्षार अभिक्रिया (acid–base reaction) कहते हैं। सोडियम बाईकार्बोनेट और एसिटिक अम्ल के बीच होने वाली अभिक्रिया अम्ल-क्षार अभिक्रिया का एक उदाहरण है। इसमें सोडियम एसिटेट बनता है।

अवक्षेपण अभिक्रिया से क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंजब दो विलयनों के बीच रासायनिक अभिक्रिया के फलस्वरूप किसी श्वेत ठोस पदार्थ का निमार्ण होता हो तथा वह ठोस पदार्थ जल में अविलय हो तो उस रासायनिक अभिक्रिया को अवक्षेपण अभिक्रिया कहते हैं

क्या सभी लवण उदासीन होते हैं उदाहरण देकर समझाइए?

इसे सुनेंरोकेंमसलन जब अम्ल और क्षार को मिलाया जाता है, तो लवण बनता है। इस प्रकार अम्ल और क्षार, एक-दूसरे के पीएच को उदासीन कर देते हैं अर्थात बनने वाला लवण उदासीन हो जाता है

लवण किसे कहते हैं कितने प्रकार का होता है?

इसे सुनेंरोकेंवर्गीकरण लवणों का वर्गीकरण अनेक प्रकार से किया गया है, जैसे लवणों के गुण एवं प्रकृति के आधार पर, लवणों के संघटन के आधार पर एवं उनके जलीय विलयन के व्यवहार पर। एक वर्गीकरण के अनुसार लवण को “नॉर्मल लवण”, “अम्लीय लवण”, या “क्षार लवण” कहते हैं।

१५ अवक्षेपण अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं उदाहरण देकर समझाइए?

इसे सुनेंरोकेंयदि मैग्नीशियम रिबन नम वायु के संपर्क में रहता है तो उस पर सफेद रंग की मैग्नीशियम ऑक्साइड की पर्त जम जाती है, यह पर्त मैग्नीशियम के जलने में अवरोध पैदा करती है। (i) जल में बेरियम क्लोराइड तथा सोडियम सल्फेट का विलियन अभिक्रिया करके सोडियम क्लोराइड का विलियन तथा अघुलनशील बेरियम सल्फेट का अवक्षेप बनाते हैं।

अवक्षेपण अभिक्रिया से कौन सा लवण प्राप्त होता है?

इसे सुनेंरोकेंअवक्षेपण अभिक्रिया : इस अभिक्रिया से अवक्षेप या अविलेय लवण प्राप्त होते है। आक्सीकरण या उपचयन में आक्सीजन का योग तथा हाइड्रोजन का ह्रास होता है।

उदासीनीकरण अभिक्रिया क्या है उदाहरण देकर समझाएं?

इसे सुनेंरोकेंजिन अभिक्रियाओं में अम्ल तथा क्षार क्रिया करके जल एवं लवण बनाते हैं उन क्रियाओं को रसायन विज्ञान में उदासीनीकरण अभिक्रिया(neutralization) कहते हैं।

लवण जल क्या है?

इसे सुनेंरोकेंलवण घोल जिसमें घुले हुए लवण का अनुपात सागरीय लवणता की तुलना में बहुत अधिक होता है।

लवण सेतु क्या है इसके उपयोग को लिखे?

इसे सुनेंरोकेंकार्य – (1) इसके द्वारा दो विलयनों के मध्य विधुत सम्पर्क होता है तथा विधुत परिपथ पूर्ण होता है । (2) इसके कारण दोनों विलयन में नहीं मिलते । (3) दोनों विलयनों की विधुत उदासीनता बनाये रखता है