साइलेज कैसे बनाये?
इसे सुनेंरोकेंसाइलेज बनाने के लिए ऐसे हरे चारे जिसमें शुष्क पदार्थ की मात्रा 25-30 प्रतिशत हो, कुट्टी बनाकर साइलेज बनाने वाले गड्ढों में दबा दबा कर इस तरह भरा जाना चाहिए कि कटे हुए चारे के बीच में कम से कम हवा रहे। हवा बाहर निकलने से किण्वन जल्दी शुरू हो जाता है। कुट्टी बनाने से कम जगह से अधिक चारा भरा जा सकता है
साइलेज क्या है साइलेज बनाने की विधियों का वर्णन कीजिए?
इसे सुनेंरोकेंहरे चारे को हवा की अनुपस्थिति में गड्ढे के अन्दर रसदार परिरक्षित अवस्था में रखनें से चारे में लैक्टिक अम्ल बनता है जो हरे चारे का पीएच कम कर देता है तथा हरे चारे को सुरक्षित रखता है। इस सुरक्षित हरे चारे को साईलेज (Silage) कहते हैं।
साइलेज बनाने के लिए सबसे उपयुक्त फसल कौन सी है?
इसे सुनेंरोकेंसाइलेज के लिए उपयुक्त फसलें:-मक्का, बाजरा, जई, ज्वार इत्यादि फसलें अच्छे साइलेज बनाने के लिए उपयुक्त हैं । मक्का Page 3 साइलेज बनाने वाले गड्ढे के प्रकार :- साइलेज बनाने के लिये जिन गड्ढों का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें साइलो कहते हैं । प्रायः साइलेज बंकर साइलो, पिट साइलो एवं टावर साइलो में बनाया जाता है ।
साइलेज क्या है साइलेज के प्रकार?
इसे सुनेंरोकें1. मीठी साइलेज – इसमें दुग्धाम्ल की मात्रा अधिक तथा ऐसिटिक अम्ल की मात्रा कम होती है । 2. अम्लीय साइलेज – इसमें ऐसीटिक अम्ल की मात्रा अधिक एवं दुग्धाम्ल की मात्रा कम होती है
पशुओं को खिलाए जाने वाले फसलों की खेती को क्या कहते हैं?
इसे सुनेंरोकेंपशुओं को खिलाई जाने वाली फसलों को फोडर क्रॉप्स कहा जाता है। भारत समेत कई देश ऐसे हैं जहां पर दिन में पशुओं को चराने के लिए छोड़ दिया जाता है। लेकिन कुछ ऐसी देश है जहां पर पशुओं को चरने के लिए नहीं छोड़ा जाता है
घर पर पशु आहार कैसे बनाएं?
इसे सुनेंरोकेंखली(सरसों की खल, मूंगफली की खल, बिनौला की खल, अलसी की खल) की मात्रा लगभग 32 किलो होनी चाहिए. इनमें से कोई एक खली को दाने में मिला सकते है. चोकर(गेंहू का चोकर, चना की चूरी, दालों की चूरी, राइस ब्रेन,) की मात्रा लगभग 35 किलो. इन सभी को लिखी हुई मात्रा के अनुसार मिलाकर अपने को पशु को खिला सकते है
चारा संरक्षण से क्या तात्पर्य है?
इसे सुनेंरोकेंअधिक पैदावार के समय चारे की अतिरिक्त मात्रा को संरक्षित करें, ताकि अभाव के समय इसे खिलाकर पशुओं की शारीरिक वृद्धि एवं उत्पादन बरकरार रखा जा सके। चारा सरक्षण की दो प्रचलित विधियों में से “हे” बनाना अधिक सरल एवं कम महनत वाला है
Pashuon ko Khilai जाने वाली Faslon की खेती को क्या kahate hain?
कमजोर पशु को क्या खिलाना चाहिए?
पशु कमजोर हो जाता है।…
- आसानी से पचने वाला आहार जैसे माड़, उबला हुआ दूध, बेल का गुदा आदि खिलाना चाहिए।
- चारा पानी कम देना चाहिए।
- बाछा – बाछी को कम दूध पीने देना चाहिए।
- पशु चिकित्सा की सेवाएँ प्राप्त करनी चाहिए।
सरस गोल्ड पशु आहार कैसे बनता है?
इसे सुनेंरोकेंउन्होंने बताया कि सामान्य सरस संतुलित पशु आहार 2280 रुपए के स्थान पर अब 2180 रुपए प्रति क्विंटल, गोल्ड (हाई एनर्जी) पशु आहार 2430 रुपए के स्थान 2330 रुपए और डायमंड (बाईपास प्रोटीन) 2550 रुपए के स्थान पर अब 2450 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उपलब्ध होगा।