इनकम टैक्स रिटर्न कितने दिन में होता है?
इसे सुनेंरोकेंअगर आपने इनकम टैक्स सही तरह से भरा है और आपकी आय से जुड़े सभी आंकड़े सही हैं तो रिटर्न भरने के 90 दिनों के अंदर आपके खाते में रिफंड क्रेडिट हो जाएगा. अगर आपने सारे दस्तावेज जमा कर दिए हैं और वे सही हैं तो भी आपका रिफंड 90 दिनों के अंदर मिल जाएगा
इनकम टैक्स रिटर्न कैसे चेक करें?
- सबसे पहले www.incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
- पैन, पासवर्ड और कैप्चा कोड जैसी डिटेल को डालकर अपने अकाउंट में लॉग-इन करें.
- ‘रिव्यू रिटर्न्स/फॉर्म्स’ पर क्लिक करें.
- ड्रॉप डाउन मेनू से ‘इनकम टैक्स रिटर्न्स’ सेलेक्ट करें.
- अपने एकनॉलेजमेंट नंबर यानी हाइपरलिंक पर क्लिक करें.
कैसे वित्तीय वर्ष 2020 21 के लिए आय कर की गणना के लिए?
कर राशि
- कुल आय पर कर ₹
- सरचार्ज (कर पर 10% अगर आय> रु। 50 लाख <रु। 1 करोड़) ₹ ₹
- सरचार्ज (यदि आय रु.1 करोड़ से अधिक है तो कर पर 15%) ₹ ₹
- सरचार्ज के साथ कर ₹
- कर क्रेडिट (यदि कर योग्य आय 5 लाख से अधिक है तो 12500 तक) ₹ ₹
- सरचार्ज के साथ कर –छूट, यदि कोई हो तो ₹
- शिक्षा सेस ₹ ₹
- सेस के साथ कर देयता ₹
ऑनलाइन कैसे फ़ाइल आय कर रिटर्न के लिए वेतनभोगी कर्मचारियों 2020 21 के लिए?
इसे सुनेंरोकेंwww.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं। यूजर आईडी (PAN), पासवर्ड, जन्मतिथि और कैप्चा कोड एंटर कर लॉग इन करें। ‘e-File’ टैब पर जाएं और “इनकम टैक्स रिटर्न” लिंक पर क्लिक करें। उपयुक्त आईटीआर फॉर्म, आकलन वर्ष, फाइलिंग टाइप जैसे ओरिजिनल/रिवाइज्ड रिटर्न और सबमिशन मोड में ‘प्रिपेयर एंड सबमिट ऑनलाइन’ चुनें।
टीडीएस रिटर्न क्या है?
इसे सुनेंरोकेंटीडीएस रिटर्न, एक quarterly statement (त्रैमासिक विवरण पत्र) होता है। इसमें हर तिमाही के दौरान की गईं टीडीएस कटौतियों का ब्यौरा दर्ज करना होता है और इनकम टैक्स विभाग के पास जमा करना होता है। जैसे कि- हमारी कंपनी या संस्थान, जो हमारा TDS काटती है, उसका विवरण TDS Return के माध्यम से सरकार को सौंपती है।
फॉर्म 16 कैसे प्राप्त करें?
Form 16 Download कैसे करें?
- सबसे पहले लिंक के जरिये आयकर विभाग की वेबसाइट पर जायें।
- अब होम पेज पर सबसे ऊपर दिखाई पड़ रहे Forms / Downloads पर जायें।
- इसके बाद आपको यहां Income Tax Forms का Option दिखाई पड़ेगा। इस पर क्लिक करें।