परासरण क्या है उदाहरण द्वारा स्पष्ट कीजिए?
इसे सुनेंरोकेंपरासरण (Osmosis) दो भिन्न सान्द्रता वाले घोलों के बीच होनेवाली एक विशेष प्रकार की विसरण क्रिया है जो एक अर्धपारगम्य झिल्ली के द्वारा होती है। इसमें विलायक (घोलक) के अणु कम सान्द्रता वाले घोल से अधिक सान्द्रता वाले घोल की ओर गति करते हैं।
परासरण नियमन क्या है?
इसे सुनेंरोकेंउत्तर 3: परासरण नियमन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा शरीर किसी भी जीव के तरल पदार्थों के परासरण दबाव को नियंत्रित करता है ताकि जीवों के जल स्तर को स्थिर रखा जा सके। इसलिए परासरण नियमन का उपयोग शारीरिक द्रव को बहुत तनु या बहुत सान्द्र होने से रोकने के लिए किया जाता है
विसरण क्या है उदाहरण सहित समझाइए?
इसे सुनेंरोकेंअगरबत्ती की खुश्बू का पूरे कमरे में फैल जाना, शक्कर का पानी में घुलना, लाल दवा (KMnO₄) का पानी में डालने पर उसका जल में घुलकर फैलना, प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में CO₂ को वातावरण (environment) से लेना तथा O₂ का निकलना आदि सभी विसरण (diffuse) के उदाहरण हैं
परासरण क्रिया किसे कहते हैं समपरासरी विलयन क्या होते है परासरण दाब का जैविक महत्व लिखिए?
इसे सुनेंरोकेंअर्ध पारगम्य झिल्ली द्वारा विलायक से पृथक किए गए विलयन में विलायक के प्रवेश को रोकने के लिए विलयन पर लगाए गए आवश्यक बाह्य बल को परासरण दाब (osmotic pressure in Hindi) कहते हैं। इसे Π (पी) से प्रदर्शित करते हैं। परासरण दाब एक अणुसंख्यक के गुणधर्म है
परासरण दाब ज्ञात करने का सूत्र क्या है?
इसे सुनेंरोकेंलेकिन हम जानते है कि C = n/V जहाँ n विलेय के मोलों की संख्या है तथा V विलयन का आयतन (लीटर में) है। इसे तनु विलयन के लिए van’t Hoff का समीकरण कहा जाता है। सामान्यतः परासरण दाब के लिए P के स्थान पर π (जिसे पाई पढ़ा जाता है) लिखा जाता है।
परासरण क्या है परासरण दाब के लिए व्यंजक लिखिए?
इसे सुनेंरोकेंकिसी विलयन तथा विलायक को अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा पृथक् करने पर उत्पन्न द्रव-स्थैतिक दाब को विलयन का परासरण दाब कहते हैं। (ii) किसी विलयन के वाष्य दाब को बढ़ाकर विलायक के वाष्य दाब के बराबर करने के लिए विलयन पर बाहर से लगाए गए कम-से-कम दाब को परासरण दाब कहते हैं। इसका मात्रक दाब के मात्रक के अनुसार ही होता है
विसरण से क्या समझते हैं?
इसे सुनेंरोकेंदो या दो से अधिक पदार्थों का स्वतः एक दूसरे से मिलकर समांग मिश्रण बनाने की क्रिया को विसरण (डिफ्यूजन) कहते हैं। सजीव कोशिकाओं में अमीनो अम्ल के संवहन में विसरण की मुख्य भूमिका है।
परासरण और विसरण में अंतर क्या है?
इसे सुनेंरोकेंParasaran Aur Visaran Me Kya Antar Hai – परासरण और विसरण में क्या अंतर है-27101.
विसरण और परासरण में क्या अंतर है?
परासरण दाब क्या है परिभाषा?
इसे सुनेंरोकेंकिसी भी विलयन का परासरण दाब विलायक में उपस्थित विलेय के अणुओं की सांद्रता के सीधे समानुपाती होता है। किसी विलयन को एक अर्धपारगम्य झिल्ली द्वारा आसुत जल से अलग रखा जाय तो यहाँ जितना अधिकतम दाब उत्पन्न हो सकता है उसे शक्य परासरण दाब (Potential osmotic pressure) कहते हैं।
परासरण दाब का जैविक महत्व क्या है?
इसे सुनेंरोकेंपरासरण दाब का जैविक महत्व इन कोशिकाओं की दीवारें एक अर्ध पारगम्य झिल्ली का कार्य करती हैं यह झिल्लियां अपने में से जल का ही प्रवाह होने देती हैं उसमें उपस्थित प्रोटीन, एंजाइम आदि को रोक लेती हैं। अर्थात जल का भूमि से पौधों की जड़ों में और फिर पौधों जड़ों से पौधों के तनों में प्रवाह परासरण के कारण ही होता है