मरुस्थलीकरण का मुख्य कारण क्या है?

मरुस्थलीकरण का मुख्य कारण क्या है?

इसे सुनेंरोकेंमरुस्थलीकरण के प्राथमिक कारणों में अधिक चराई, अधिक खेती, आग में वृद्धि, पानी को घेरे में बन्द करना, वनों की कटाई, भूजल का अत्यधिक इस्तेमाल, मिट्टी में अधिक लवणता का बढ़ जाना और वैश्विक जलवायु परिवर्तन शामिल हैं.

रेगिस्तान को आगे बढ़ाते हुए रोकने की विधि क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअवारेग्या अब रेगिस्तान का दायरा बढ़ने से रोकने के लिए काम कर रहे हैं. वो पेड़ों की एक दीवार का निर्माण करने में जुटे हैं, जिनके तने और पत्तियां, रेगिस्तान के हमले को रोकेंगी

क्यों रेगिस्तान पौधों रेगिस्तान में रहते हैं के लिए अनुकूल है?

इसे सुनेंरोकेंजो पेड़ पौधों मरुस्थल या रेगिस्तान में पाए जाते हैं वे जलवायु के अनुसार स्वयं को ढाल लेते हैं. रेगिस्तानी पौधे गर्म तथा शुष्क वातावरण में पनपते हैं जहाँ वे न्यूनतम वर्षा होने के बावजूद भी जीवित रह सकते हैं. यही कारण है कि ऐसे पौधों ज़्यादातर मरुस्थलीय स्थानों में ख़ास देखने को मिलता है.

मरुस्थलीकरण का अर्थ क्या है?

इसे सुनेंरोकेंमरुस्थलीकरण जमीन के खराब होकर अनुपजाऊ हो जाने की ऐसी प्रक्रिया होती है, जिसमें जलवायु परिवर्तन तथा मानवीय गतिविधियों समेत अन्य कई कारणों से शुष्क, अर्द्ध-शुष्क और निर्जल अर्द्ध-नम इलाकों की जमीन रेगिस्तान में बदल जाती है। अतः जमीन की उत्पादन क्षमता में कमी और ह्रास होता है

विश्व के प्रमुख मरुस्थलों में कौन सा भारत में पाया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंभारत का थार मरुस्थल एक ऊष्णकटिबंधीय मरुस्थल (Tropical desert) है जिसके कारण ही यह रेतीला भी है

मरुस्थलीकरण के कारण निम्नलिखित में से कौन सा परिवर्तन हो सकता है?

इसे सुनेंरोकेंपर्यावरणीय दृष्टिकोण से अगर देखा जाए तो मरुस्थलीकरण के चलते मरुभूमि वाले क्षेत्र निम्न चुनौतियों का सामना कर रहे हैं जैसे कि भू-जल की अनियमितता तथा अत्यधिक दोहन, मृदा की गुणवत्ता में कमी, लवणता में वृद्धि, रेतीले मैदानों का क्षेत्रफल बढ़ना, पौधों की वृद्धि दर कम होना, अत्यधिक ताप व गर्मी तथा न्यूनतम आर्द्रता का होना

कौन सा पेड़ मरुस्थलीय क्षेत्र में पाया जाता है और वायु प्रदूषण को रोकने में उपयोगी है?

इसे सुनेंरोकेंखेजड़ी राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र , गुजरात, पंजाब और कर्नाटक राज्य के शुष्क, अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में पाया जाता है

रेगिस्तान में वनस्पति वायरल क्यों होती है?

इसे सुनेंरोकेंवनस्पतिजात एवं प्राणिजात यहाँ उच्च शुष्कता के कारण वनस्पति विरल है। यहाँ जानवरों के चरने के लिए कहीं-कहीं पर ही घास एवं छोटी झाड़ियाँ मिलती हैं।

रेगिस्तान में कौन कौन से पौधे उगते हैं?

इसे सुनेंरोकेंनोपल एक कांटेदार नाशपाती जैसा फल है, जो मेक्सिको के रेगिस्तानों में नागफनी के साथ उगता है। मेक्सिको में केमेम्ब्रो नाम का आदिवासी समुदाय इसकी खेती करता है। नोपल ना सिर्फ फल के तौर पर इस्तेमाल होता है बल्कि इस्तेमाल के बाद इसके कचरे से जैव-ईंधन भी तैयार किया जाता है