नसबंदी की शुरुआत कब हुई?
इसे सुनेंरोकें1976. सितम्बर १९७६ – संजय गाँधी ने देश भर में अनिवार्य पुरुष नसबंदी का आदेश दिया। इस पुरुष नसबंदी के पीछे सरकार की मंशा देश की आबादी को नियंत्रित करना था।
क्या नसबंदी खुल सकती है?
इसे सुनेंरोकेंयह मुमकिन है लेकिन यह ऑपरेशन करने वाले सर्जन की कुशलता, नसबंदी होने और खोलने के बीच का समय, नसबंदी का तरीका और नसों को फिर से जोड़ने की तकनीक पर निर्भर करता है। उलटी नसबंदी के ऑपरेशन की कामयाबी इस बात पर भी निर्भर करती है कि यह नसबंदी के ऑपरेशन के कितने समय बाद किया गया।
महिला और पुरुष नसबंदी की सर्जिकल प्रक्रिया क्या है?
इसे सुनेंरोकेंइस शल्यकर्म से शुक्राणु और अंडाणु का संगम असंभव हो जाता है और फिर संतान होने की संभावना सदा के लिए मिट जाती है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत महिला के उदर में एक छोटा सा छेद करना पड़ता है जिससे कि महिला के फैलोपियन ट्यूब तक पहुंचा जा सके। फिर उसको काट कर बांध दिया जाता है या ढक दिया जाता है।
नसबंदी कानून क्या है?
इसे सुनेंरोकेंइमरजेंसी (1975) के दौरान आबादी को रोकने के लिए नसबंदी अभियान चलाया गया था। नसबंदी के लिए इंदिरा सरकार ने ऐसे जुल्म और अत्याचार किये कि पूरा देश त्राहिमाम कर उठा था। उस समय की अमानुषिक घटनाओं को पढ़ कर आज भी रूह कांप जाती है। इमरजेंसी में मीडिया पर सेंसरशिप लागू था।
महिला नसबंदी में कितने रुपए मिलते हैं?
इसे सुनेंरोकेंप्रसव होने के बाद ही महिला द्वारा नसबंदी कराने पर पहले जहां विभाग 1400 रुपए प्रोत्साहन राशि देता रहा है। अब विभाग ने इससे बढ़ाकर 2200 रुपए कर दिया है। प्रसव के सात दिन के अंदर ही महिला नसबंदी करवाती है तो उसे 2200 रुपए की प्रोत्साहन राशि मिलेगी।
देश में इमरजेंसी कब लगी थी?
इसे सुनेंरोकें25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 के बीच देश में 21 महीने तक आपातकाल लगाया गया। तत्कालीन राष्ट्रपति फख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश पर भारतीय संविधान के अनुच्छेद 352 के अधीन देश में आपातकाल की घोषणा की थी।
नसबंदी खुलवाने में कितना खर्च आता है?
इसे सुनेंरोकें12 साल का बेटा खत्म होने के बाद नसबंदी खुलवाने के लिए उसने 30 हजार रुपए भी खर्च किए लेकिन उसके साथ धोखा हुआ है। वहीं इस मामले में सर्जन रिटायर्ड सीएमएचओ डाॅ. ओपी शुक्ला का कहना है कि रि-केनलाइजेशन की प्रक्रिया के दौरान गर्भाशय की नसों के छल्ले निकालकर उन्हें फिर से जोड़ा जाता है।
ऑपरेशन के बाद बच्चा क्यों नहीं होता है?
इसे सुनेंरोकेंकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान शासन के अधिवक्ता अजयसिंह राठौर ने तर्क रखा कि मेडिकल किताबों में स्पष्ट है कि नसबंदी ऑपरेशन के बाद भी कभी- कभी गर्भ ठहर जाता है। लेकिन इसे डाॅक्टर की लापरवाही नहीं माना जा सकता। पूर्व में भी एक इसी तरह का मामला आया था, इसमें नसबंदी के बाद एक बेटी हुई थी।
नसबंदी के बाद संबंध कब बनाना चाहिए?
इसे सुनेंरोकेंकभी-कभी यह सलाह दी जाती है कि आपको पुरुष नसबंदी के बाद सेक्स करने के लिए 3 से 7 दिन इतंज़ार करना चाहिए।
महिला नसबंदी के कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?
इसे सुनेंरोकेंमहिला नसबंदी : – अंतराल नसबंदी के मामले में (मिनीलेप और लेप्रोस्कोपिक), सर्जरी के एक सप्ताह के बाद या जब भी वह सहज महसूस करे संभोग हो सकता है। – प्रसवोत्तर नसबंदी के मामले में (सीजेरियन या सामान्य प्रसव के बाद), सर्जरी के बाद दो सप्ताह के बाद या जब भी वह सहज महसूस करे संभोग हो सकता है।
संजय गांधी की हत्या कैसे हुई?
इसे सुनेंरोकेंवे भारत की प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के छोटे पुत्र थे। मेनका गांधी उनकी पत्नी हैं और वरुण गांधी उनके पुत्र। भारत में आपातकाल के समय उनकी भूमिका बहुत विवादास्पद रही। अल्पायु में ही एक [जहाज] दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी।
महिला नसबंदी के बाद कितने दिन बाद संबंध बनाना चाहिए?