बजट सामान्यतः कितने समय के लिए बनाया जाता है?

बजट सामान्यतः कितने समय के लिए बनाया जाता है?

इसे सुनेंरोकेंभारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में भारत के केन्द्रीय बजट को वार्षिक वित्तीय विवरण के रूप में निर्दिष्ट किया गया है, जो कि भारतीय गणराज्य का वार्षिक बजट होता है, जिसे प्रत्येक वर्ष फरवरी के पहले कार्य-दिवस को भारत के वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किया जाता है।

बजट को कौन पारित करता है?

इसे सुनेंरोकेंभारत में राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित तिथि पर संसद में बजट प्रस्तुत किया जाता है।

बजट क्या है भारत में बजट की तैयारी और उसके लागू होने की प्रक्रिया का वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंजहां बजट संसद में महज एक दिन में पेश हो जाता है, इसे तैयार होने में कई महीने लगते हैं. इसके अलग-अलग हिस्से बनाने के लिए सरकार मिलकर काम करती है. बजट क्या है? भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 के अनुसार, केंद्रीय बजट किसी वर्ष में सरकार की अनुमानित आमदनी और खर्च का लेखाजोखा है.

1 वर्ष में बजट सत्र की अवधि कितनी होती है?

इसे सुनेंरोकेंसामान्‍यत: संसद का बजट सत्र कि‍सी वर्ष में फरवरी के महीने से मई महीने के दौरान चलता है। उक्त अवधि‍ के दौरान बजट पर वि‍चार करने तथा मतदान और अनुमोदन के लि‍ए बजट को संसद में प्रस्‍तुत कि‍या जाता है।

बजट से आप क्या समझते हैं बजट के प्रकारों का वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंबजट के मुख्यतः दो भाग होते हैं, आय और व्यय। सरकार के समस्त प्राप्तियों और राजस्व को आय कहा जाता है तथा सरकार के सभी खर्चों को व्यय कहा जाता है. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 112 में बजट का उल्लेख है जहां बजट शब्द का प्रयोग न कर के इसे वार्षिक वित्तीय विवरण कहा गया है।

बजट से आप क्या समझते हैं बजट के प्रमुख सिद्धांतों का वर्णन कीजिए?

इसे सुनेंरोकेंबजट के सिद्धांत- यह सटीक व सही होना आवश्यक है जिससे लक्ष्यों की अधिकतम प्राप्ति हो सके। बजट को इस प्रकार बनाना चाहिए जिससे की इसमें आवश्यकता के अनुसार परिवर्तन कर सके। बजट वास्तविक आय पर आधारित होना चाहिए जिससे की यह अधिकाधिक तर्कसंगत हो सके। बजट में आय तथा व्यय में संतुलन होना चाहिए।

संसद का बजट सत्र 2022 कब तक चलेगा?

इसे सुनेंरोकेंBudget Session of Parliament 2022: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया. दोनों सदनों की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई. यह सत्र 8 अप्रेल तक चलेगा.

बजट की अवधि क्या होती है?

इसे सुनेंरोकेंसंविधान के मुताबिक सरकार को हर वित्त वर्ष की शुरुआत में संसद में बजट पेश करना होता है. वित्त वर्ष की अवधि मौजूदा वर्ष के 1 अप्रैल से अगले साल के 31 मार्च तक होती है. सरकार की ओर पेश वित्तीय ब्योरे में किसी खास वित्त वर्ष में केंद्र सरकार की अनुमानित प्राप्तियों (राजस्व और अन्य प्राप्तियां) और खर्चे को दिखाया जाता है.