10 साल के बाद कितनी पेंशन मिलेगी?

10 साल के बाद कितनी पेंशन मिलेगी?

इसे सुनेंरोकें7500 रुपए तक मिलती है पेंशन अगर बेसिक सैलरी 10 हजार रुपए है तो योगदान 833 रुपए ही होगा. कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पेंशन की कैल्कुलेशन भी अधिकतम सैलरी 15 हजार रुपए (EPS Upper limit) ही मानी जाती है. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी EPS रूल के तहत सिर्फ 7,500 रुपए बतौर पेंशन मिल सकते हैं.

पेंशन का पैसा कब और कैसे निकाल सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंपेंशन का पैसा कब और कैसे निकाल सकते हैं? अगर आपकी नौकरी 6 महीने से ज्यादा और 9 साल 6 महीने से कम है, तो आप Form 19 और 10c जमा करके अपने पीएफ रकम के साथ पेंशन की रकम भी निकाल सकते हैं. लेकिन, इसके लिए आपको मैनुअल तरीके से ही पीएफ ऑफिस में आवेदन करना होगा.

नौकरी छोड़ने के कितने दिन बाद Pension निकाल सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंकुल पीएफ बैलेंस में ब्याज के साथ कर्मचारी और कंपनी की ओर से जमा पैसा शामिल है. इसके अलावा, नौकरी के साल के आधार पर, कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) राशि भी प्राप्त करने के लिए हकदार है. 58 वर्ष की आयु तक पहुंचने से पहले अगर कोई कर्मचारी 60 दिन तक लगातार किसी नौकरी में नहीं रहता है तो वह पीएफ और ईपीएस का पैसा निकाल सकता है.

पेंशन निकालने का फार्मूला क्या है?

इसे सुनेंरोकेंEPS कैलकुलेशन का फॉर्मूला= मंथली पेंशन=(पेंशन योग्य सैलरी x EPS खाते में जितने साल कंट्रीब्यूशन रहा)/70. अगर किसी की मंथली सैलरी (आखिरी 5 साल की सैलरी का औसत) 15 हजार रुपए है और नौकरी की अवध‍ि 30 साल है तो उसे सिर्फ हर महीने 6,828 रुपए की ही पेंशन मिलेगी.

पीएफ का पेंशन कैसे निकाला जाता है?

इसे सुनेंरोकेंपेंशन फंड निकालने को लेकर कई तरह के नियम हैं, इसे ईपीएफ की तरह नहीं निकाला जा सकता है. अगर आपके पीएफ खाते को 6 महीने से अधिक हो गए हैं, तभी आप ये फंड निकाल सकते हैं. इसके अलावा एक शर्त ये है कि करीब 10 साल होने के बाद इस फंड को आप नहीं निकाल सकते हैं, इसके बाद आप रिटायरमेंट के वक्त ही इस फंड को निकाल पाएंगे.

पीएफ की पेंसिल कैसे निकाले?

इसे सुनेंरोकेंकोई भी कर्मचारी एक निश्चित समय के बाद अपने पीएफ खाते की रकम निकाल सकता है. लेकिन, पेंशन राशि निकालने के नियम सख्त हैं, क्योंकि वे अलग-अलग स्थितियों में तय होते हैं. अगर नौकरी 6 महीने से ज्यादा और 9 साल 6 महीने से कम की है तो फॉर्म 19 और 10सी जमा कर पीएफ की रकम के साथ पेंशन की रकम भी निकाली जा सकती है.

प्राइवेट कर्मचारियों को कितनी पेंशन मिलेगी?

इसे सुनेंरोकेंकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लाखों कर्मचारियों के मूल वेतन पर 15000 रुपये का कैप लगा रखा है और इसी के आधार पर पेंशन की गणना की जाती है. लेकिन, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यह कैप हट जाएगा और पेंशन की गणना 15000 रुपये की बजाय 20000 रुपये पर होगी.

रिटायरमेंट के बाद कितना पैसा मिलता है?

इसे सुनेंरोकेंरिटायरमेंट के बाद कम से कम 5 लाख रुपये आपके पास नगदी के रूप में तुरंत उपलब्ध हो सके, इसका इंतजाम जरूर होना चाहिए. इस पैसे का इस्तेमाल किसी मेडिकल इमरजेंसी या अन्य किसी विशेष जरूरतों के लिए किया जा सकता है. इस पैसे को रेगुलर बैंक डिपॉजिट या लिक्विड म्यूचुअल फंड स्कीम में रखा जा सकता है.