मोबाइल टावर घर से कितनी दूरी पर लगाना चाहिए?
इसे सुनेंरोकेंजानें नए नियम को मोबाइल टावर लगाने के लिए जमीन से पांच मीटर की ऊंचाईं तक बेस का निर्माण करना होगा। आबादी वाले इलाके से टावर की दूरी कम से कम 35 मीटर अनिवार्य है। एंटीना की संख्या के आधार पर दूरी का निर्धारण किया गया है।
टावर लगाने से क्या नुकसान होता है?
इसे सुनेंरोकेंटावर से निकलने वाला रेडिएशन से इंसान तो इंसान, जानवरों पर भी बुरा असर पड़ता है। मोबाइल टावर के रेडिएशन से डिप्रेशन, कैंसर जैसी कई बीमारियां होती हैं। ब्रेन ट्यूमर के केसेज बढ़ने के पीछे मोबाइल टावर का रेडिएशन ही जिम्मेदार है। यूजर्स को मोबाइल का कम से कम प्रयोग करना चाहिए
मोबाइल टावर कैसे लगाते हैं?
इसे सुनेंरोकेंअगर आप मोबाइल टावर लगवाना चाह्ते हैं तो आपको कंपनी से contact कर ऑनलाइन आबेद्न भरना पडेगा । आबेद्न भरने के बाद कंपनी आपको फोन करेगी और आपसे पूछेगी कि आप टावर कहां पे लगवाना चाह्ते हैं। जहां पे आप टावर लगवाना चाह्ते हैं वहां पे कंपनी वाले पह्ले check करेगें कि वो जगह टावर लगवाने के योग्य है या नहीं
मोबाइल हमारे लिए कितने हानिकारी हैं?
इसे सुनेंरोकेंऐसा माना जाता है कि मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन हमारी बॉडी और दिमाग पर काफी असर डालते हैं. ऐसे में अगर आप जानना चाहतें हैं आपके घर के आसपास कितने मोबाइल टावर हैं तो इसकी जानकारी आपको मिल सकती हैं. इसके लिए आपको Tarang sanchar.gov.in या फिर EMF पोर्टल पर अपना नाम, लोकेशन, E-Mail और अपना नंबर डालना होगा
टावर लगाने पर कितना पैसा मिलता है?
इसे सुनेंरोकेंआप मोबाइल टावर लगवाकर कितना पैसा कमा सकते हैं, यह आपकी जगह पर निर्भर करता है. मगर फिर भी 50 हजार रुपए का किराया लेकर अच्छा कमा सकते हैं. अगर आपकी जगह किसी बड़े शहर में है, तो फिर आप 1 लाख रुपए से भी ज्यादा किराया लेकर पैसा कमा सकते हैं
Airtel टावर लगाने पर कितना पैसा मिलता है?
इसे सुनेंरोकेंसौदा तय होने पर रिहायशी, कॉमर्शियल या खाली पड़ी जमीन पर टावर लगाए जाते हैं. इसके लिए कंपनियां मालिकों को अच्छी खासी रकम चुकाती हैं. यह रकम कुछ हजार से लेकर लाख तक में होती है. यह रकम स्थान की उपलब्धता और उसकी कैटगरी के लिहाज से तय होती है
टावर से कौन सी बीमारी होती है?
इसे सुनेंरोकेंमोबाइल टावरों और मोबाइल से निकलने वाले चुंबकीय तरंगें आपके लिए गंभीर बीमारी का कारण बन सकती हैं। इसके कारण कैंसर, हृदय रोग,थायरायड, मस्तिष्क व सांस जैसी कई बीमारियां आपको चपेट में ले सकते हैं।
क्या मोबाइल टावर?
इसे सुनेंरोकेंमोबाइल टावर आपके फोन के सिग्नल को आगे पहुंचाने में मदद करते हैं
जिओ टावर कैसे लगाये?
अपनी जमीन पर जियो टावर लगवाने हेतु आवेदन प्रक्रिया
- सबसे jio की ऑफिसियल website पर जाये |
- होम पर Jio Network Partner का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |
- नये पेज पर आपको चुनना है कि आपके पास प्लॉट है या बिल्डिंग है।
गांव में टावर कैसे लगवाये?
इसे सुनेंरोकेंअगर आप अपने घर पर मोबाइल टावर लगवाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट http://www.industowers.com/ पर जाना होगा। मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको मोबाइल कंपनी को कांटेक्ट करना होगा। जिस कंपनी का नेटवर्क आपके घर के आस पास अच्छा ना आता हो