अगर फोन खो जाए तो क्या करें?
इसे सुनेंरोकेंकेंद्र सरकार ने मोबाइल चोरी होने पर शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 14422 जारी किया है, इस पर अब आप फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप मोबाइल वापस भी पा सकते हैं. इस हेल्पलाइन नंबर के जारी होने से देश में लोगों को अब शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
मेरा मोबाइल फ़ोन कहाँ है?
इसे सुनेंरोकेंसबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर से https://www.google.com/android/find पर जाना है। वेबसाइट के ओपन होते ही अपने ईमेल आईडी से इसमें लॉगइन करें। ध्यान रहें कि यह ईमेल आईडी वो होनी चाहिए जो आपके फोन से रजिस्टर्ड या कनेक्टेड हो। लॉगइन होते ही गूगल मैप पर आपके फोन की लोकेशन दिखने लगेगी
खोए हुए फोन की लोकेशन कैसे पता करें?
इसे सुनेंरोकेंलॉग इन करते ही Find Your Phone पेज पर आपके खोये हुए डिवाइस के बगल में नीले रंग का रिंग (Ring) और लोकेट (Locate) लिखा विकल्प मिलेगा। लोकेट पर क्लिक करते ही आपको गूगल मैप पर अपने खोए हुए मोबाइल की लोकेशन दिखने लगेगी। आप उस लोकेशन को ट्रेस करते हुए, वहां तक पहुंच सकते हैं
फोन चोरी हो जाए तो कैसे पता करें?
Chori hua iPhone kaise dhunde( चोरी हुआ iPhone कैसे ढूँढे)
- सबसे पहले www.iCloud.com/find URL को open करें.
- अब apple id का email डाले
- उसके बाद password डाले
- जैसे आप login करोगे आपको सामने All device का option दिखाई देगा।
- इसके बाद चोरी हुआ iPhone दिखाई देगा फिर iPhone पे click करना है
14422 क्या है?
इसे सुनेंरोकेंयूजर्स अब मोबाइल चोरी होने की स्थिति में सरकार द्वारा शुरू किए गए हेल्पलाइन नंबर 14422 पर इसकी जानकारी दे सकते हैं। हेल्पलाइन की सबसे खास बात है कि आपको शिकायत कराने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं और आप किसी भी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर से इसपर कॉल कर अपने चोरी हुए फोन की रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं
नंबर से नाम कैसे पता करे?
मोबाइल नंबर से नाम पता करना सीखें
- सबसे पहले गूगल प्लेस्टोर से Eyecon App को डाउनलोड करें।
- अब इस ऍप को अपने फ़ोन में ओपन करें।
- इसके बाद आपका मोबाइल नंबर मांगेगा इसमें अपना नंबर डालकर CONECT के बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Your Profile का ऑप्शन दिखाई देगा।
- अब आपके सामने इस App का इंटरफ़ेस ओपन हो जायेगा।
मेरा मोबाइल नंबर क्या है?
इसे सुनेंरोकेंआप अपने BSNL Number से *222#, *888#, *1#, *785# अथवा *555# में से कोई भी Code डायल करके अपना नंबर पता कर सकते हैं। IDEA and Vodafone: इन दोनो का मोबाइल नम्बर पता करने का USSD Code एक ही है। आप *199# डायल करके अपना मोबाइल नम्बर जान सकते हैं
खोए हुए नंबर कैसे निकाले?
इसे सुनेंरोकेंलेकिन डिलीट हो चुके नंबरों को प्राप्त करने का एक तरीका भी है जिसे हम आपको बता रहे हैं. सिम में आपके द्वारा सेव किया गया नंबर डिलीट होने पर उसे वापस पाने का सबसे अहम और कारगर उपाय है सिम रीडर. दरअसल सिम रीडर एक छोटा सा डिवाइस होता है ठीक वैसा ही जैसा डेटा कार्ड रीडर.
खोई मोबाइल कैसे ढूंढे?
इसे सुनेंरोकेंMobile के Phone (Dialer) ऐप को ओपन करें, उसके बाद यह Code टाइप करे *#06# इसके बाद दो IMEI Number आपके Mobile स्क्रीन में दिखेंगे, IMEI 1 और IMEI 2 क्योकि हर Mobile के दो IMEI नंबर होते हैं. ये दो नंबर पता होने पर ही आप आगे IMEI नंबर से मोबाइल ढूंढ पायेंगे.
चोर का कैसे पता लगाएं?
चोरी गई वस्तु मिलेगी या नहीं मिलेगी।…वस्तु नैऋत्य कोण में होती है
- वृश्चिक लग्न में चोरी गई वस्तु पश्चिम दिशा में होती है।
- प्रश्नकाल या चोरी के समय धनु लग्न हो तो चोरी गई वस्तु वायव्य कोण में होती है।
- चोरी के समय मकर लग्न हो तो चोरी गई वस्तु उत्तर दिशा में समझनी चाहिए।