अधिकारी की शिकायत कैसे करें?

अधिकारी की शिकायत कैसे करें?

  1. शिकायत पंजीकरण संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से सीधे संपर्क करें
  2. शिकायत की स्थिति कार्यवाही का विवरण मोबाइल/ ई-मेल के माध्यम से जानें
  3. आपकी प्रतिक्रिया शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक/सुझाव दें

प्रधानमंत्री हेल्पलाइन नंबर कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंप्रधानमंत्री को भेजे गए पत्रों के विषय में सुविधा नंबर 011-23386447 डॉयल कर नागरिक टेलीफोन के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 4.

ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?

Online Complain दर्ज कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको National Consumer Helpline (NCH) पर Click करके इसकी वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. बादमें आपको Account Registration का Option दिखेगा उस पर Click करे और उसमे बताई गयी सारी जानकारी सही सही भरे.
  3. सबसे पहले आपको अपना Login Name डालना है.

डीएम को शिकायत कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंजिलाधिकारी को ऑनलाइन शिकायत कैसे करे (How To Complain Online District Magistrate) सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉपमें यूपी जनसुनवाई पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट http://jansunwai.up.nic.in/पर जाना होगा। अब आपके एक नया पेज ओपन होगा,जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल और कैप्चा कोड भरनें के बाद ‘ओटीपी भेजे’ पर क्लिक करे

मानवाधिकार आयोग में शिकायत कैसे दर्ज करें?

आपका विवरण

  1. नाम पूरा नाम लिखें
  2. लिंग सूची में से लिंग का चयन करें
  3. पता पत्र व्यवहार हेतु पूरा पता लिखें
  4. राज्य सूची से राज्य के नाम का चयन करें
  5. जिला सूची से जिला के नाम का चयन करें
  6. आपके इलाके का पिन कोड़/ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नं., यदि उपलब्ध हो

भ्रष्टाचार की शिकायत कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंसरकार ने एक हेल्पलाइन नंबर 9454401866 जारी किया है. साथ ही भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी जारी किया है. कंट्रोल रूम के नंबर 0522- 2304937 पर कॉल करके कोई भी भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकता है. उत्तर प्रदेश सरकार की सरकारी कार्यालयों में फैले करप्शन को रोकने के लिए ये एक बड़ी पहल है

प्रधानमंत्री पोर्टल पर कैसे शिकायत करें?

इसे सुनेंरोकेंआप प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister Office) तक अपनी शिकायत ऑनलाइन पहुंचा सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के लिए सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कार्यालय की अधिकारिक वेबसाइट https://www.pmindia.gov.in/hi पर जाना होगा. यहां आपको एक ड्राप डाउन मेन्यू दिखेगा जिस पर ‘प्रधानमंत्री को लिखे’ पर क्लिक करें. यहां क्लिक करें

शिकायत करने के लिए कौन सा नंबर लगाएं?

इसे सुनेंरोकेंजिसके बाद शहर के लोग टोल फ्री नंबर 18002331353 पर घर बैठे शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। सुबह आठ बजे से रात के आठ बजे तक नगरपालिका के कर्मचारी लोगों की शिकायत दर्ज करेंगे।

पोर्टल पर शिकायत कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंPublic Grievance यह पोर्टल केंद्र सरकार की तरफ से जनता के शिकायत का समाधान करने के लिए बनाया गया है। यहां पर आपको अपना शिकायत दर्ज कराने के लिए pgportal.gov.in इस साइट को ओपन करने के बाद lodge your grievance ऑप्शन पर क्लिक करना है।

डीएम को प्रार्थना पत्र कैसे लिखें?

इसे सुनेंरोकेंडीएम को एप्लीकेशन कैसे लिखें? डीएम पूरा नाम डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट होता है जिन्हे जिलाधिकारी कहते है गांव के आस पास या उस जिले में कही किसी व्यक्ति के द्वारा परेशान करने पर किसी कर्मचारी के खिलाफ शिकायत करने के लिए जिलाधिकारी को एक पत्र लिखना होता है ताकि उस मामले को लेकर कानूनी कार्यवाही की जा सके।

राजस्व परिषद में शिकायत कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंकैसे करें शिकायत अपना व्यक्तिगत विवरण, पता, मोबाइल नम्बर, मेल आईडी, और आधार नम्बर अकिंत करें। उसके बाद आपके सिस्टम में विभागों की एक लिस्ट दिखाई देगी जिस विभाग से संबंधित शिकायत हो उसका चयन करें ,संबंधित अधिकारी का चयन करें और आवेदन विवरण के कालम में अपनी शिकायत या सुझाव टाइप करे। उसके बाद पीडीएफ सेव कर लें

महिला आयोग में शिकायत कैसे करे?

आयोग में इस प्रकार शिकायत दर्ज़ करा सकते है

  1. ई-मेल द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु [email protected] पर शिकायत ई-मेल करे |
  2. व्हाट्सऐप द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु 6306511708 पर शिकायत व्हाट्सऐप करे |
  3. फैक्स द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु 0522- 2728671 पर शिकायत फैक्स करे |