PF में नॉमिनेशन कैसे करें?

PF में नॉमिनेशन कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंयहां देखें ई- नॉमिनेशन की पूरी प्रक्रिया ‘सर्विसेज’ सेक्शन में ‘फॉर इंप्लॉइज’ पर क्लिक करें. अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें. अब यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें. अब ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सेलेक्ट करें.

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

एसएमएस के जरिए मिलेगी जानकारी

  1. आप एसएमएस के जरिए पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपका UAN नंबर ईपीएफओ के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  2. सबसे पहले रजिस्टर्डम मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 पर एसएमएस करें।
  3. आपको बैलेंस से जुड़ी जानकारी जिस भाषा में उसके उसके लिए विकल्प चुनना होगा।

बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

  1. बिना UAN नंबर से अपना PF के पैसे ऐसे निकालें अगर आपके पास यूएएन नहीं है, तो आपको पीएफ विड्रॉल फॉर्म भरना होगा और इसे स्थानीय पीएफ कार्यालय में जमा करना होगा।
  2. एसएमएस के माध्यम से ईपीएफ बैलेंस (EPF Balance) देखें
  3. मिस्ड कॉल के माध्यम से ईपीएफ बैलेंस कैसे चेक करें

पीएफ कितने प्रतिशत मिलता है?

इसे सुनेंरोकेंEPF में एम्‍प्‍लॉयर का 3.67% होता है डिपॉजिट एम्‍प्‍लॉयर के 12 फीसदी कंट्रीब्‍यूशन में से 8.33 फीसदी रकम इम्‍प्‍लॉई पेंशन अकाउंट में जमा होती है और शेष 3.67 फीसदी रकम ही ईपीएफ अकाउंट में जाती है.

पीएफ का टोल फ्री नंबर क्या है?

इसे सुनेंरोकें1800118005. यह ईपीएफओ की Customer Care Desk (ग्राहक सेवा केंद्र) का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर है। इस पर फोन करके आप निशुल्क, अपने UAN और KYC संबंधी समस्या की शिकायत कर सकते हैं, जानकारी ले सकते हैं और समाधान पा सकते हैं। भारत के किसी भी राज्य के किसी भी जिले का निवासी इस नंबर का इस्तेमाल कर सकता है।

बिना पासवर्ड के पीएफ कैसे चेक करें?

मोबाइल नंबर बदलने पर कैसे रीसेट करें पासवर्ड

  1. EPFO की वेबसाइट पर लॉग इन करें
  2. आपको Forgot Password पर क्लिक करें
  3. कैप्चा कोड के साथ यूएएन नंबर दर्ज करें
  4. अपनी बेसिक डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि और लिंग की जानकारी दें
  5. जानकारी वेरिफाई करने के बाद आधार नंबर या PAN डालें
  6. केवाईसी डिटेल मिलान के बाद नए मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा

PF कितने दिन में डबल होता है?

इसे सुनेंरोकेंदरअसल जब आप रिटायर होते हैं , या जब आपका पीएफ क्लेम किया जाता है , तो आपको आपके पीएफ का डबल मिलता है। यानी आपके पीएफ अकाउंट के निकासी के वक़्त आपको डबल पीएफ मिलता है।

पीएफ पासबुक कैसे देखें?

इसे सुनेंरोकें-पीएफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organisation) की ऑफिशियल बेवसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Login पर क्लिक करें. -इसके बाद यहां आपको लॉगइन करना होगा. -इसके लिए यूएएन नंबर (UAN Number) और पासवर्ड (Password) दर्ज करें.

मैं पीएफ समस्या की शिकायत कैसे कर सकता हूं?

इसे सुनेंरोकेंआप टोल फ्री नंबर 1800-118-005 पर जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. आप ईपीएफओ के ग्रिवांस मैनेजमेंट सिस्टम से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अगर किसी खाताधारक की अपने पीएफ खाते जैसे- पीएफ ट्रांसफर, ईपीएफ की निकासी, ईपीएफ खाता या केवाईसी आदि से जुड़ी कोई शिकायत है तो आप ऑनलाइन दर्ज कराकर उसका निदान पा सकते हैं.