स्वतः कौन सा सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंसही उत्तर विकल्प 1 ‘निजवाचक सर्वनाम’ है।
जिसको कौन सा सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंजिन सर्वनामों के द्वारा 2 दिन बातों का संबंध प्रकट होता है, उन्हें संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जो-सो, जिसको- उसको आदि। वक्ता या लेखक हम अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। मैं, आप आदि।
कौन सा सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंमै, तू, आप, यह, वह, जो, सो, कौन, क्या, कोई और कुछ ये सभी मौलिक सर्वनाम कहलाते हैं। जब इन पर कारक-चिह्नों का प्रभाव पड़ता है, तब ये यौगिक रूप बन जाते हैं। यौगिक सर्वनाम मैंने, मुझे, मुझको, हमें, हम, हमको, मेरा, मेरे, मेरी, मुझमें, मेरे लिए इत्यादि।
जिसकी शब्द कौन सा सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंइसका सही उत्तर विकल्प 2 ‘संबंधवाचक सर्वनाम’ है।
वह स्वतः ही जान जाएगा कौन सा सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंRight Answer is: A वह स्वत: ही जान जाएगा’ में ‘वह’ ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ है। अन्य विकल्प असंगत हैं। अतः सही विकल्प ‘पुरुषवाचक सर्वनाम’ है। सर्वनाम – संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
निम्न में से कौन एक संबंधवाचक सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंसंबंधवाचक सर्वनाम- जैसे जो,वो,सो आदि उदाहरण:- “जो करेगा सो भरेगा, जैसे-वैसे, जिसकी-उसकी, जितना-उतना, आदि।”
1 मेरा में निहित सर्वनाम कौन सा है?
इसे सुनेंरोकेंनिहित सर्वनाम या निश्चयवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करे, उसे निश्चियवाचक सर्वनाम कहते हैं। कुछ प्रमुख निश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-वे, ये, यह, वह, इस, उस आदि। वह मेरा घर है।
निम्न में से कौन एक सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंजैसे जो,वो,सो आदि उदाहरण:- “जो करेगा सो भरेगा, जैसे-वैसे, जिसकी-उसकी, जितना-उतना, आदि।” इस वाक्य में जो शब्द संबंधवाचक सर्वनाम है और सो शब्द नित्य संबंधी सर्वनाम है। अधिकतर सो लिए वह सर्वनाम का प्रयोग होता है।
जिसकी लाठी उसकी भैंस में कौन सा सर्वनाम है?
इसे सुनेंरोकेंसंबंधवाचक सर्वनाम (Relative Pronouns) जिसकी लाठी उसकी भैंस।
अपने आप यह काम सीख लूंगा इस वाक्य में निजवाचक सर्वनाम क्या है?
इसे सुनेंरोकेंजिन शब्दों का प्रयोग वक्ता स्वयं के लिए करता है, वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। इसके अंतर्गत आप, स्वयं, खुद, स्वतः आदि। जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग श्रोता के लिए हो वहाँ यह आदर-सूचक मध्यम पुरुष होता है और जहाँ ‘आप’ शब्द का प्रयोग अपने लिए हो वहाँ निजवाचक होता है।