आधार नामांकन क्या है?

आधार नामांकन क्या है?

इसे सुनेंरोकेंआधार नामांकन के लिए दो प्रकार का डेटा लिया जाता है, जनसांख्यिकीय ( जैसे नाम, लिंग, जन्म तिथि , पता, मोबाईल नम्बर और ई-मेल आईडी) एवं बायोमेट्रिक (जैसे दस अँगुलियों की छाप, दोनों आँख की पुतलियों की स्कैनिंग और फोटो)। मोबाईल नम्बर और ई-मेल वैकल्पिक हैं।

मोटर वाहन अधिनियम 1988 में कितनी धाराएं हैं?

इसे सुनेंरोकेंवर्तमान मोटर वाहन अधिनियम में 223 धाराएं हैं जिनमें से इस विधेयक का लक्ष्य 68 धाराओं में संशोधन करना है।

पूरे भारत में मोटर व्हीकल एक्ट कब लागू हुआ?

मोटर वाहन अधिनियम
प्रादेशिक सीमा सम्पूर्ण भारत
द्वारा अधिनियमित भारतीय संसद
अधिनियमित करने की तिथि 1988
शुरूआत-तिथि 1 जुलाई 1989

नाम से आधार कार्ड कैसे देखें?

आधार कार्ड डाउनलोड नाम से कैसे करें?

  1. “You want to receive your lost:” में से “Aadhaar No (UID)” या “Enrolment No (EID)” विकल्प चुने
  2. अपना पूरा नाम भरें
  3. अपना ईमेल ID भरें
  4. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भरें
  5. स्क्रीन पर दिया गया सिक्योरिटी कोड भरें और “Get OTP” बटन पर क्लिक करें

नामांकन संख्या कैसे निकाले?

निवासी यूआईडीएआई की वेबसाइट – https://uidai.gov.in/ पर जाकर या https://eaadhaar.uidai.gov.in पर जाकर ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।…

  1. होम स्क्रीन पर शीर्ष मेनू से “रीसेट पासवर्ड” चुनें
  2. सभी अनिवार्य क्षेत्र उपलब्धा कराएं, फिर स्क्रीन के निचले भाग पर “रीसेट पासवर्ड” बटन पर क्लिक करें
  3. रीसेट के लिए नया पासवर्ड दर्ज करें

मोटर गाड़ी अधिनियम 1988 की धारा 177 क्या है?

इसे सुनेंरोकेंसामान्य (धारा-177) और (नई धारा-177-ए) के तहत ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले 100 रु. का जुर्माना लगता था, अब 500 रुपए जुर्माना लगेगा. बिना टिकट बस में यात्रा (धारा-178) के तहत पहले बस में बिना टिकट चलने पर 200 रु. का जुर्माना था, अब 500 रुपए कर दिया गया है. पहले यह नियम नहीं था.

धारा १७७ क्या है?

इसे सुनेंरोकेंलागू अपराध जानबूझ कर एक लोक सेवक तो झूठी सूचना देना। सजा – छह महीने सादा कारावास या आर्थिक दण्ड या दोनों। यह एक जमानती, गैर-संज्ञेय अपराध है और किसी भी मजिस्ट्रेट द्वारा विचारणीय है। यदि सूचना कोई अपराध किए जाने आदि के विषय में हो।

नया मोटर व्हीकल एक्ट क्या है?

इसे सुनेंरोकेंदेशभर में 9 अगस्त 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू है। न्यू मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) के तहत 1000 से लेकर एक लाख रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है। इसके साथ ही इसमें सजा का भी प्रावधान किया गया है, लेकिन आज तक लोगों के मन में कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब नहीं मिल सका है।

अपने आधार नम्बर को अपने बैंक खाते में कैसे जोड़े?

एसएमएस द्वारा बैंक खाते को आधार से लिंक करें?

  1. सबसे पहले आपके पास एक मोबाइल फोन होना जरुरी है।
  2. आपको अपने फोन के मैसेज एप्प में जाना होगा।
  3. उसके बाद आपको इनबॉक्स में टाइप करना है UIDNumberNumber>
  4. उसके बाद आप इस मेसेज को 567676 पर भेज दें।
  5. आपको आधार बैंक से लिंक होने का मैसेज मिल जायेगा।

आधार कार्ड अपडेट क्यों नहीं हो रहा है?

इसे सुनेंरोकेंUIDAI के अनुसार ज्यादा तर आधार कार्ड करेक्शन रिक्वेस्ट 7 दिन से 15 दिन के बिच में पूरा हो जाता है लेकिन अगर किसी कारन वर्ष न हो पाय तो समय सिमा अगले 90 दिन तक चल जाती है. अब, आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होगा यह पता लगाने के लिए आपको ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक करना होगा.

नया आधार कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

इसे सुनेंरोकेंहालांकि आमतौर पर आधार कार्ड आवेदन करने की तिथि के 15 से 30 दिनों के भीतर ही डाक द्वारा प्राप्त हो जाता है. लेकिन कई मामलों में अधिक समय लग जाता है. अतः आधार कार्ड के लिए यदि आपने इनरोलमेंट किया है तो 90 दिनों का इंतजार करनके बाद ही आपको नया आधार कार्ड मिल सकेगा.

आधार कार्ड में नाम कितनी बार चेंज कर सकते हैं?

इसे सुनेंरोकेंआपको बता दें कि आप अपने आधार में सिर्फ दो बार नाम को ठीक या अपडेट करा सकते हैं.