गर्म करने पर ठोस द्रव में क्यों परिवर्तित हो जाते हैं?

गर्म करने पर ठोस द्रव में क्यों परिवर्तित हो जाते हैं?

इसे सुनेंरोकेंतापमान परिवर्तन का प्रभाव- ठोस के तापमान को बढ़ाने पर उसके कणों की गजित ऊर्जा बढ़ जाती है। गतिज ऊर्जा में वृद्धि होने के कारण कण अधिक तेजी से कपन करने लगते हैं। एक अवस्था ऐसी आती है, जब ठोस पिघलकर द्रव में परिवर्तित हो जाता है। गलनांक-जिस तापमान पर ठोस पिघलकर द्रव बन जाता हैं।

द्रव का वास पन कैसे होता है?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: वाष्पन (Vaporisation) : द्रव का प्रत्येक ताप पर बाहरी ऊष्मा लिए भिन्न निरंतर धीरे धीरे वाष्प में परिवर्तित होने की घटना को वाष्पीकरण कहते है। वाष्पीकरण के फलस्वरूप द्रव का ताप घटता है और ताप वृद्धि के साथ वाष्पन की दर बढ़ जाती है

द्रव पदार्थ की व्यवस्था जिसमें आकार बाय तन दोनों निश्चित हो तो क्या कहलाती है?

इसे सुनेंरोकेंद्रव्य पदार्थ की वह अवस्था जिसमें आकार व आयतन दोनों निश्चित हो ठोस कहलाती है। Explanation: द्रव्य पदार्थ वह वस्तु है जिसमें कुछ आयतन और द्रव्यमान होता है। द्रव्य पदार्थ की वह भौतिक अवस्था, जिसमें आकार तथा आयतन दोनों निश्चित रहते हों, ठोस कहलाती है

कपूर गर्म करने पर बिना द्रव बने वाष्प में बदल जाता है क्यों?

इसे सुनेंरोकेंनौसादर, आयोडीन तथा कपूर के अणुओं के मध्य बल का मान बहुत कम होता है। गर्म करने पर यह बल नष्ट हो जाता है तथा अणु स्वतन्त्र होकर गैसीय अवस्था में आ जाते है। अतः इन पदार्थो को गर्म करने पर ये बिना द्रव अवस्था में आये सीधे ही गैसीय अवस्था में आ जाते है।

द्रव्य कितने होते है?

इसे सुनेंरोकेंपुद्ग़ल, धर्म, अधर्म, आकाश, काल यह पाँच द्रव्य अजीव है।

तरल पदार्थ कौन से होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंतरल का अर्थ होता है बहने वाला। भौतिकी (फिज़िक्स) में तरल की श्रेणी में द्रव (लिक्विड) और गैस दोनों आते हैं, क्योंकि दोनों ही बहते हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से प्लाज़्मा भी तरल पदार्थों की श्रेणी में शामिल है। भौतिकी की वह शाखा जिसमें तरल का अध्ययन होता है तरल यांत्रिकी कहलाती है।

पदार्थ की कुल कितनी अवस्थाएं हैं?

इसे सुनेंरोकेंद्रव्य वह है जो स्थान घेरता है तथा जिसमें भार हो। द्रव्य के विभिन्न प्रकार को पदार्थ कहते हैं। पदार्थ की तीन अवस्थाएं होती हैं :- ठोस, द्रव और गैस