भारत में लोकपाल विधेयक कब पारित किया गया?

भारत में लोकपाल विधेयक कब पारित किया गया?

इसे सुनेंरोकेंराजीव गाँधी के प्रधानमंत्री बनने के बाद लोकपाल विधेयक 26 अगस्त1985 को संसद में प्रस्तुत किया गया और 30 अगस्त 1985 को संसद में इस विधेयक के प्रारूप को पुनर्विचार के लिए संयुक्त प्रवर समिती को सौंप दिया, जो पारित न हो सका।

भारत में लोकपाल बिल के गठन में मुख्य भूमिका क्या थी?

इसे सुनेंरोकेंजन लोकपाल बिल भारत में नागरिक समाज द्वारा प्रस्तावित भ्रष्टाचारनिरोधी बिल का मसौदा है। यह सशक्त जन लोकपाल के स्थापना का प्रावधान करता है जो चुनाव आयुक्त की तरह स्वतंत्र संस्था होगी। जन लोकपाल के पास भ्रष्ट राजनेताओं एवं नौकरशाहों पर बिना किसी से अनुमति लिये ही अभियोग चलाने की शक्ति होगी।

किसान बिल कब आया?

इसे सुनेंरोकेंकृषि कानून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया है कि संसद सत्र में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. कृषि कानून: देश में 17 सितंबर 2020 का दिन किसानों के लिए काला दिन माना गया था. ये वो दिन था जब संसद में खेती से जुड़े तीनों कानून पास किए गए थे.

मस्प बिल क्या है?

इसे सुनेंरोकेंMSP यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस या फिर न्यूनतम सर्मथन मूल्य होता है. MSP सरकार की तरफ से किसानों की अनाज वाली कुछ फसलों के दाम की गारंटी होती है. राशन सिस्टम के तहत जरूरतमंद लोगों को अनाज मुहैया कराने के लिए इस एमएसपी पर सरकार किसानों से उनकी फसल खरीदती है.

भारत का लोकायुक्त कौन है?

इसे सुनेंरोकेंसुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस पीसी घोष देश के पहले लोकपाल बन गए हैं. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी की गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की चयन समिति ने उनके नाम की सिफ़ारिश की थी.

भारत में वर्तमान में लोकपाल कौन है?

इसे सुनेंरोकेंLokpal: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 23 मार्च 2019 को न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष को लोकपाल के अध्यक्ष के रूप में पद की शपथ दिलाई थी.

वर्तमान में लोकायुक्त कौन है?

इसे सुनेंरोकेंइलाहाबाद हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस संजय मिश्र ने रविवार को उत्तर प्रदेश के नए लोकायुक्त पद की शपथ ली. राज्यपाल राम नाइक ने उन्हें राजभवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद थे.

भारत के प्रथम लोकायुक्त कौन थे?

भारत का लोकायुक्त कौन है 2020?

इसे सुनेंरोकेंराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस पीसी घोष को देश के पहले लोकपाल के अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दी. इसके अलावा लोकपाल में आठ सदस्यों की नियुक्ति भी की गई. The post जस्टिस पिनाकी चंद्र घोष भारत में लोकपाल के पहले अध्यक्ष नियुक्त appeared first on The Wire – Hindi.

लोकपाल की भूमिका क्या है?

इसे सुनेंरोकेंलोकपाल एक राष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी निकाय है, जो लोकपाल अधिनियम, 2013 के पास होने के बाद 1 जनवरी 2014 से लागू हो गया है. इसकी निगरानी में सभी लोक सेवक आयेंगे जिनमें भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भी शामिल हैं. यह संस्था भारत में भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में उठाया गया एक ठोस कदम है.