1 नियम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंन्यूटन का प्रथम नियम (Law of Inertia यानी जडत्व का नियम): वस्तु अपनी विरामावास्था या एक सीध में एकरूप गत्यावस्था में तब तक रहती है, जब तक बाह्य बल (external force) द्वारा उसकी विरामावस्था या गत्याव्स्था में कोई परिवर्तन न लाया जाए. अतः इस नियम को विराम का नियम भी कहते हैं.

10 प्लस एल का नियम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंn+l नियम के अनुसार-“ एक नया इलेक्ट्रॉन उस ऑर्बिटल में पहले प्रवेश करता है जिसके लिये n + l का मान सबसे कम होता है। यदि दो या दो से अधिक ऑर्बिटलों के लिये n + l का मान समान हो, तो नया आने वाला इलेक्ट्रॉन उस ऑर्बिटल में प्रवेश करता है जिसका n का मान न्यूनतम होता है।

आप गांव नियम क्या है?

इसे सुनेंरोकें(aufbau principle in hindi) ऑफबाऊ सिद्धान्त , ऑफबाउ का नियम : इस नियम के अनुसार इलेक्ट्रॉन सबसे पहले उन उपकोशों या कोशों में होता है जिनका ऊर्जा स्तर कम होता है। यदि किन्ही दो उपकोश के लिए n + l का मान समान हो तो पहले इलेक्ट्रान उस उपकोश में भरा जायेगा जिसके लिए n का मान कम है।

3 प्लस 1 नियम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंइस नियम के अनुसार एक कक्षक में उपस्थित दोनों इलेक्ट्रॉनों के लिए चारों क्वांटम संख्याओं के मान समान नहीं हो सकते है , अधिकतम तीन क्वांटम संख्याओं के मान ही समान हो सकते है और लेकिन चौथी क्वांटम संख्या का मान भिन्न होगा , इस नियम से यह सिद्ध होता है कि किसी कक्षक में विपरीत चक्रण वाले 2 से अधिक इलेक्ट्रॉन नहीं हो सकते …

कोष्टक एंड प्लस 1 नियम क्या है?

इसे सुनेंरोकेंइस नियम के अनुसार संपन्न ऊर्जा के सभी कक्षकों में पहले एक एक इलेक्ट्रॉन जाता है इसके बाद इलेक्ट्रॉन का युग्मन होता है। अलग अलग कक्षकों में इलेक्ट्रॉन जाने से उनमें प्रतिकर्षण कम होता है साथ ही सममितता अधिक होती है जिससे परमाणु अधिक स्थायी होता है।

कैसे इलेक्ट्रॉन विन्यास क्या करने के लिए?

इसे सुनेंरोकेंपरमाणु की कक्षाओं में घूमने वाले इलेक्ट्रॉन सर्वप्रथम निम्न उर्जा वाले उपकक्षाओं में जाते हैं या भरते हैं, तत्पश्चात ही उससे अधिक उर्जा वाले उपकक्षाओं में जाते हैं। दूसरे शब्दों में किसी परमाणु में इलेक्ट्रॉन उपकक्षाओं को निम्नतम उर्जा वाले उपकक्षा से क्रमश: बढ़ते हुए क्रम में उच्च उर्जा वाली उपकक्षाओं को भरते हैं।

द्रव्यमान संरक्षण का नियम क्या है इस नियम की आधुनिक स्थिति क्या है?

इसे सुनेंरोकेंद्रव्यमान के संरक्षण का सिद्धांत (Law of conservation of mass in hindi) यह सिद्धांत कहता है कि किसी भी बंद व्यवस्था (क्लोज्ड सिस्टम) में द्रव्यमान (mass) सदा ही संरक्षित रहता है। वह ना तो बढ़ता है और ना ही घटता है। द्रव्यमान का ना ही सृजन हो सकता है तथा ना इसे नष्ट किया जा सकता है।

https://www.youtube.com/watch?v=ZgAKlUyemgs