जंबो पैक क्या होता है?
इसे सुनेंरोकेंडेंगू के मरीज की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तेजी से गिरती इस संख्या को बढ़ाने के लिए प्लेटलेट्स के जंबो पैक की जरूरत है। इस एक पैक के चढ़ाने से मरीज में 60 से 70 हजार प्लेटलेट्स एकदम बढ़ जाती है। लेकिन गाजियाबाद में यशोदा अस्पताल के अलावा दो अन्य प्राइवेट ब्लड बैंक में ही जंबो पैक की सुविधा है।
प्लेट बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
तो आइए जानते हैं कि बिग कौन से आहार हैं जिनके सेवन से हम प्राकृतिक रूप से अपने खून में प्लेटलेट काउंट बढ़ा सकते हैं:
- चुकंदर खून में प्लेटलेट्स बढ़ाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट और हेमोस्टैटिक गुणों से युक्त चुकंदर बहुत लाभदायक होता है।
- अनार
- व्हीटग्रास
- गिलोय
- पालक
1 यूनिट ब्लड में कितनी प्लेटलेट्स होती हैं?
इसे सुनेंरोकेंएक यूनिट ब्लड से 50 हजार प्लेटलेट वहीं मेन्युअल में एक यूनिट से 7-8 हजार प्लेटलेट ही बन पाते हैं। दो जगह एसडीपी मशीन होने के कारण चार से ज्यादा मरीज को प्लेटलेट नहीं मिल सकते।
1 यूनिट प्लेटलेट्स से प्लेटलेट्स की संख्या कितनी बढ़ जाती है?
इसे सुनेंरोकेंडॉक्टर का कहना है ब्लड से प्लेटलेट्स निकालने के दो प्रोसीजर है, इसमें से जंबो किट काफी कारगर है और एक यूनिट से 40 से 45 हजार प्लेटलेट्स बढ़ जाते हैं। नॉर्मल से केवल चार से पांच हजार प्लेटलेट्स ही बढ़ते हैं।
इसे सुनेंरोकेंडॉक्टर भाटिया ने बताया कि एक प्रोसीजर सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) होता है। इस प्रोसीजर में एक मशीन होती है जिससे एक तरफ से ब्लड निकलता है और उससे प्लेटलेट्स निकाल लिया जाता है और दूसरी तरफ से वही ब्लड फिर बॉडी में चढ़ा दिया जाता है। इसे जंबो किट या मेगा पैक भी कहा जाता है।
प्लेटलेट्स कम कैसे करें?
इसे सुनेंरोकेंहरी सब्जियां जैसे पालक, लोबिया, चावल, यीस्ट आदि में भरपूर मात्रा में फॉलिक एसिड होता है. ध्यान रखने की बात यह है कि व्यक्ति को जरूरत से ज्यादा फॉलिक एसिड भी नहीं लेना चाहिए. शरीर में विटामिन B12 की कम मात्रा भी प्लेटलेट्स को कम कर देती है.
डेंगू का बुखार कितने दिन रहता है?
इसे सुनेंरोकेंइस मौसम में डेंगू (Dengue fever) का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है. ये बीमारी एडीज मच्छर के काटने से फैलती है. संक्रमित होने के बाद से इसके लक्षण 3 दिनों से लेकर 14 दिनों तक बने रहते हैं.
बच्चों में प्लेटलेट कितना होना चाहिए?
इसे सुनेंरोकेंडॉक्टर्स कहते हैं कि शरीर का प्लेटलेट्स काउंट डेढ़ लाख से साढ़े चार लाख तक होना चाहिए. फोलेट, विटामिन-बी12, विटामिन-सी, विटामिन-डी और विटामिन-के से भरपूर चीजें प्लेटलेट काउंट को बढ़ा सकती हैं.
सिंगल डोनर प्लेटलेट क्या है?
इसे सुनेंरोकेंएक सिंगल डोनर प्लेटलेट्स (एसडीपी) होता है. इसमें एक मशीन के माध्यम से व्यक्ति का रक्त लिया जाता है और उसमें से प्लेटलेट्स निकाल ली जाती है. दूसरा आरडीपी होता है, इसे प्लेटलेट्स का छोटा पाउच कहा जाता है. जो ब्लड बैंक में मिल जाता है.
प्लेटलेट्स कम होने पर क्या दिक्कत होती है?
इसे सुनेंरोकेंफिजीशियन डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि प्लेटलेट्स कम होने का मतलब डेंगू होना नहीं होता। प्लेटलेट्स डेंगू के साथ ही वायरल बुखार, मलेरिया, चिकनगुनिया, किडनी और लीवर फेलियर आदि में भी कम हो सकती हैं।
डेंगू में प्लेटलेट काउंट कैसे बढ़ाएं?
आप कुछ घरेलू नुस्खों (Dengue treatment) से इन प्लेटलेट्स (platelets) को रिकवर कर सकते हैं.
- 1/8. नारियल पानी Dengue treatment food रक्त के निर्माण के लिए शरीर में पानी की पर्याप्त मात्रा का होना बहुत जरूरी है.
- 2/8. गिलॉय जूस
- 3/8. पपीते के पत्ते
- 4/8. जौ का जूस
- 5/8. कीवी
- 6/8. अनार
- 7/8. चुकंदर
- 8/8. कद्दू
एक यूनिट में कितनी प्लेट होती है?
इसे सुनेंरोकेंपीएमसीएचके ब्लड बैंक में अब एक यूनिट खून देने पर प्लाज्मा चार यूनिट तक मिलेगा। हालांकि इसके लिए प्रति यूनिट 400 रुपए देने होंगे। मरीज यदि पीएमसीएच के जनरल वार्ड में भर्ती है, तो उसे 400 रुपए नहीं देने पड़ेंगे।
प्लेटलेट्स कितने होने चाहिए?