सीआईडी बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?

सीआईडी बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?

इसे सुनेंरोकेंअब आप जानना चाहते होंगे कि इनकी परीक्षा कहाँ होती है और इसके लिए अप्लाई कैसे किया जाता है तो आपको बता दे कि सीआईडी ऑफिसर (CID Officer) की परीक्षा UPSC और SSC द्वारा हर साल कराई जाती है तो आप इनकी वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसकी परीक्षा दो भागों में होती है पहली परीक्षा में 200 अंको का पेपर होता है जिसमें …

सीआईडी में कौन कौन सी पोस्ट होती है?

CID के लिए रैंक/स्थिति:

  • अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (ADGP)
  • पुलिस महानिरीक्षक (IGP)
  • महा उपनिरक्षिक (DIG)
  • पुलिस अधिक्षक (SP)
  • पुलिस उप अधिक्षक (Dy,S.P.)
  • इंस्पेक्टर
  • अधीक्षक (सुपी्रटेंडेंट)
  • अवर निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर)

सीड का सैलरी कितना है?

इसे सुनेंरोकेंसीआईडी अधिकारी का वेतन – CID Officer salary 170,000 से रु। प्रति वर्ष 200,000 तक हो सकता है। यह वेतन उम्मीदवार के अनुभव और स्तर के आधार पर बढ़ता रहता है।

सीआईडी पुलिस क्या है?

इसे सुनेंरोकेंअपराध जाँच विभाग (Criminal Investigation Department) या संक्षेप में सीआईडी (CID) ब्रिटेन की राज्य पुलिस और ब्रिटिश राष्ट्रकुल देशों की राज्य पुलिस के अंतर्गत आने वाली एक इकाई होती है जिसके लोग आम पुलिस की तरह वर्दी नहीं पहनते बल्कि सादे कपड़ों में रहकर कार्य करते हैं। यह विशेष शाखा (स्पेशल ब्रांच) से अलग होती है।

सीबीआई अफसर कैसे बनते हैं?

CBI ऑफिसर बनने का पूरा प्रोसेस

  1. CBI full form होता है Central Bureau of Investigation.
  2. सीबीआई में भर्ती होने के लिए यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम या SSC CGL एग्जाम देना होता है।
  3. यूपीएससी एग्जाम देकर पहले आप एक आईपीएस की तरह काम करते हैं।
  4. SSC CGL एग्जाम देकर आपको सब इंस्पेक्टर के तौर पर सीबीआई में सीधी भर्ती मिल जाती है।

सीआईडी की तैयारी कैसे करते हैं?

इसे सुनेंरोकेंतो सबसे पहले यदि आप एक CID ऑफिसर बनना चाहते है तो आपका कम से कम 12वीं कम्पलीट होने चाहिए। चाहे वो किसी भी सब्जेक्ट से पास हो। परन्तु 12वीं पूरा होना जरुरी है। इन सभी के अलावा जो सबसे जरूरी है आपके पास भारत की नागरिकता होना जरुरी है यानि आपके पास भारत देश की नागरिकता नहीं है तो आप CID ऑफिसर नहीं बन सकते है।

सीआईडी का नंबर क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंपुलिस मुख्यालय में सीआइडी ने बड़े मामलों की जानकारी जुटाने के लिए 18003456270 टॉल फ्री नंबर जारी किया है। यह टॉल फ्री नंबर सातों दिन और 24 घंटे काम करेगा। दरअसल, सीआइडी को उम्मीद है कि गंभीर कांडों की जांच में अहम सुराग रखने वाले टॉल फ्री नंबर पर सूचना उपलब्ध कराकर दोषियों तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं

सीआईडी के नंबर कितने हैं?

इसे सुनेंरोकेंPATNA : अब आप अपनी शिकायत सीधे अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है। शिकायत करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। पुलिस मुख्यालय में सीआइडी ने बड़े मामलों की जानकारी जुटाने के लिए 18003456270 टॉल फ्री नंबर जारी किया है

सीबीआई का फुल फॉर्म क्या है?

इसे सुनेंरोकेंआपको बता दे कि CBI की फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation होती है जिसे हिंदी भाषा में केंद्रीय जांच ब्यूरो भी कहते हैं इसके नाम से ही जाहिर है कि ये ये पूरे भारत की जाँच एसेंजी है हर देश की केन्द्रीय जाँच एजेंसी होती है उसी तरह भारत की केन्द्रीय जाँच एजेंसी सीबीआई है जो देश और विदेश स्तर पर होने वाले अपराधों जैसे …

सीबीआई और सीआईडी में क्या फर्क है?

इसे सुनेंरोकेंCID जांच एजेंसी का काम करने का क्षेत्र एक राज्य होता है जबकि CBI के काम करने का क्षेत्र पूरा भारत और विदेश तक होता है. जबकि सीबीआई के पास जो अपराधिक मामले आते हैं उनके जांच की जिम्मेदारी केंद्र सरकार और हाई कोर्ट, सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सौपीं जाती है