महिला मंडल में शिकायत कैसे करें?

महिला मंडल में शिकायत कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंमहिला हेल्पलाइन नंबर 1090 को राष्ट्रीय महिला आयोग के हेल्पलाइन नंबर से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है। इससे आयोग में भी महिलाओं की शिकायत दर्ज हो सकेंगी

राजस्थान महिला आयोग में शिकायत कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंसहें नहीं, फोन करें आपकी मदद के लिए तीन हेल्पलाइन डेस्क कार्य कर रही हैं। 1090, 1091,181,1800-180-67814, 0141-2744000, 7891091111 में से किसी भी एक नंबर पर फोन करके शिकायत कर सकती हैं।

राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत कैसे दर्ज करें?

आयोग में इस प्रकार शिकायत दर्ज़ करा सकते है

  1. ई-मेल द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु [email protected] पर शिकायत ई-मेल करे |
  2. व्हाट्सऐप द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु 6306511708 पर शिकायत व्हाट्सऐप करे |
  3. फैक्स द्वारा – आयोग में शिकायत दर्ज़ करने हेतु 0522- 2728671 पर शिकायत फैक्स करे |

महिला आयोग पीड़ित महिलाओं की कैसे सहायता करता है?

इसे सुनेंरोकेंआयोग के कार्यों में संविधान तथा अन्‍य कानूनों के अंतर्गत महिलाओं के लिए उपबंधित सुरक्षापायों की जांच और परीक्षा करना है। साथ ही उनके प्रभावकारी कार्यांवयन के उपायों पर सरकार को सिफारिश करना और संविधान तथा महिलाओं के प्रभावित करने वाले अन्‍य कानूनों के विद्यमान प्रावधानों की समीक्षा करना है।

महिला आयोग में शिकायत करने पर क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंउत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य शशिबाला ने 10 पीड़ित महिलाओं की फरियाद सुनी। उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न की समस्याओं के समाधान के लिए आयोग के हेल्पलाइन नम्बर 6306511708 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। इससे शिकायतों का निस्तारण तेजी से कराया जा सकता है

मानवाधिकार आयोग में शिकायत कैसे करे?

आपका विवरण

  1. नाम पूरा नाम लिखें
  2. लिंग सूची में से लिंग का चयन करें
  3. पता पत्र व्यवहार हेतु पूरा पता लिखें
  4. राज्य सूची से राज्य के नाम का चयन करें
  5. जिला सूची से जिला के नाम का चयन करें
  6. आपके इलाके का पिन कोड़/ई-मेल आईडी तथा मोबाइल नं., यदि उपलब्ध हो

राजस्थान महिला आयोग के वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

संगठन चार्ट

क्र.सं. नाम पद
1 श्रीमती कांता कथूरिया अध्यक्ष
2 सुश्री सुनीता सत्यर्थी सदस्य
3 श्रीमती नागेन्द्र बाला सदस्य
4 डॉ बनारसी मेघवाल सदस्य

राज्य महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2021?

इसे सुनेंरोकेंश्रीमती गौतम उत्‍तर प्रदेश राज्‍य की निवासी है। श्रीमती कमलेश गौतम के पास कानपुर विश्‍वविद्यालय से स्‍नात्‍तकोत्‍तर डिग्री है। वे वर्ष 1995 से उत्‍तर प्रदेश में जिला स्‍तर पर कई युवा और महिला उन्‍मुखी संगठनों की सक्रिय सदस्‍य रही हैं।

बिहार महिला आयोग में शिकायत कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंआयोग की अध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर 9430226303 पर वाट्सएप के माध्यम से शिकायत करने की सुविधा दी गई है।

महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन है?

इसे सुनेंरोकेंकेन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को एक आधिकारिक आदेश जारी कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘केंद्र सरकार ने रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में तीन साल के एक और कार्यकाल के लिए नामित किया है। उनका यह कार्यकाल सात अगस्त 2021 से प्रभावी होगा

महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?

इसे सुनेंरोकेंमहिला आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष को कौन नियुक्त/ नामांकित करता है? Notes: महिला आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाती है।

मानवाधिकार का क्या मतलब होता है?

इसे सुनेंरोकेंमानवाधिकार (Human rights) वे नैतिक सिद्धान्त हैं जो मानव व्यवहार से सम्बन्धित कुछ निश्चित मानक स्थापित करता है। ये मानवाधिकार स्थानीय तथा अन्तरराष्ट्रीय कानूनों द्वारा नियमित रूप से रक्षित होते हैं।