दाखिल खारिज का क्या नियम है?

दाखिल खारिज का क्या नियम है?

इसे सुनेंरोकेंअभी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने किसी भी संपत्ति के मालिकाना अधिकार को लेकर एक अहम फैसला दिया है। इसमें कहा गया है कि रेवेन्यू रिकार्ड (Revenue Record) में दाखिल खारिज हुआ हो या नहीं, इससे उसके मालिकाना हक पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। उस संपत्ति पर मालिकाना हक का फैसला सक्षम सिविल कोर्ट की तरफ से ही तय होगा

रजिस्ट्री के कितने dino बाद दाखिल खारिज होता है?

इसे सुनेंरोकेंराजस्व संहिता में सामान्य स्थिति में 45 दिनों में खारिज-दाखिल करने और कोई आपत्ति होने पर 90 में इसका निस्तारण करने की व्यवस्था है

जमीन कितने प्रकार का होता है?

भूमि कितने प्रकार की होती हैं

  • वन की भूमि
  • बंजर अथवा कृषि के योग्य भूमि
  • गैर कृषि के योग्य भूमि
  • कृषि के योग्य भूमि
  • स्थाई पशुओं के लिए चारागाह भूमि
  • वृक्षों एवं झाड़ियों के अंतर्गत भूमि
  • चालू परती भूमि
  • अन्य परती भूमि

क्या प्लाट का दाखिल खारिज होता है?

इसे सुनेंरोकेंयह होती है दाखिल खारिज अगर कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति से जमीन लेना चाहता है तो पहले उसका रजिस्ट्री कार्यालय में बैनामा होता है। इसके बाद बैनामे की एक कॉपी तहसील में आ जाती है। यहां राजस्व विभाग के अफसर इसे अपने रजिस्ट्रर में दर्ज करते हैं। फिर 35 दिन का समय देकर इस्तहार होता है

जमीन का दाखिल खारिज कौन करता है?

इसे सुनेंरोकेंदाखिल खारिज राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाने वाला किसी भी सम्पत्ति के लिए सबसे अहम दस्तावेज है। अगर आपकी संपत्ति पर आपने यह नहीं कराया तो भविष्य में आपको इसके बहुत से बूरे परिणाम झेलने पड़ सकते हैं

दाखिल खारिज क्यों जरूरी है?

इसे सुनेंरोकेंअपनी पैतृक भूमि का दाखिल खारिज करवाना बहुत जरूरी होता है। Dakhil Kharij के बिना देश का कोई भी नागरिक भूमि का स्‍वामी नहीं बन सकता है। भूमि हस्‍तांतरण के कानूनी टूर के जरिये ही कोई व्‍यक्ति संपत्ति का मालिक बनने में सक्षम हो पाता है। जिसका नाम Dakhil Kharij की प्रक्रिया के तहत Land Record में दर्ज होता है

रजिस्ट्री कैंसिल कैसे होती है?

इसे सुनेंरोकेंवास्तविक मालिक इसे रद्द कराने के लिए सिविल कोर्ट में अपील कर दौड़ लगा रहे हैं। 10 सालतक कुछ मामले चले हैं कोर्ट में। विभागने क्रेता, विक्रेता, गवाह का आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया है। जब तक संबंधित व्यक्ति का मिलान आधार नंबर से नहीं होगा, दस्तावेज सब रजिस्ट्रार के पास पेश नहीं होगा।

बंदोबस्ती जमीन क्या है?

इसे सुनेंरोकेंइस व्यवस्था के अंतर्गत जमींदारों को एक निश्चित राशि पर भूमि दे दी गई। जमींदार की मृत्यु के पश्चात उसके उत्तराधिकारी को भूमि का स्वामित्व प्राप्त हो जाता था। जमींदारों को यह निश्चित राशि एक निश्चित समय को सूर्यास्त के पहले चुका देनी पड़ती थी नहीं तो उनकी जमीन नीलाम कर दी जाती थी इस कानून को सूर्यास्त कानून कहा जाता था।

श्रेणी 4 की भूमि क्या होती है?

इसे सुनेंरोकेंऐसी भूमि जो गवर्नमेंट ग्रांट एक्ट केअन्तर्गत व्यक्तियों के पास हो । भूमि जो असंक्रमणीय भूमिधरो केअधिकार में हो। भूमि जो असामियों के अध्यासन या अधिकारमें हो। भूमि जो उस दशा में बिना आगम केअध्यासीनों के अधिकार में हो जब खसरेके स्तम्भ 4 में पहले से ही किसी व्यक्तिका नाम अभिलिखित न हो।

आवासीय प्लाट क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंकानून के प्रावधानों के तहत, उपजाऊ कृषि भूमि का उपयोग कृषि उद्देश्यों के लिए ही किया जा सकता है। यानी आवासीय, वाणिज्यिक या औद्योगिक उपयोग के अलावा किसी उद्देश्य के लिए इसका उपयोग करने के लिए, मालिक को संबंधित अधिकारियों से अनुमोदन प्राप्त करना होगा और “भूमि उपयोग” को बदलना होगा

दाखिल खारिज करने में कितना समय लगता है?

इसे सुनेंरोकेंपहले जब आप अपने जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए आवेदन करते थे तो अगर आवेदन सही पाया जाता था और कोई आपत्ति नहीं होता था तो पहले इस काम के लिए 18 दिन का समय लगता था लेकिन अब नई बिहार भूमि दाखिल खारिज नियमावली व्यवस्था लागू होते ही यह समय बढ़कर 35 दिन हो जाएगा

दाखिल खारिज में कितना खर्च आता है?

इसे सुनेंरोकेंएक दाखिल खारिज के लिए ढाई हजार रुपये तय है