आग्नेय चट्टान कैसे बनती है?

आग्नेय चट्टान कैसे बनती है?

इसे सुनेंरोकेंअतः आग्नेय चट्टानें पिघले हुए चट्टानी पदार्थ के ठंढे होकर जम जाने से बनती हैं। ये रवेदार भी हो सकती है और बिना कणों या रवे के भी। ज्वालामुखी उदगार के समय भूगर्भ से निकालने वाला लावा जब धरातल पर जमकर ठंडा हो जाने के पश्चात आग्नेय चट्टानों में परिवर्तित हो जाता है तो इसे बहिर्भेदी या ज्वालामुखीय चट्टान कहा जाता है।

चट्टान का टुकड़ा दरिया तक पहुंचते पहुंचते क्या बन जाता है?

इसे सुनेंरोकेंपृथ्वी के सभसे ऊपरी परत, जेकरा के थलमंडल कहल जाला, चट्टान सभ के बनल हऽ। चट्टान सभ के टूट-फूट से निकले वाला महीन कण वाला पदार्थ सभ जब ठोस रूप में एकट्ठा ना होलें बलुक कुछ फुलफुल होखे लें आ जीवी पदार्थ सभ के साथ मिल जालें, इहे माटी के रूप में धरती के सतह पर पावल जालें। चट्टान भा पत्थर सब के मनुष्य खाती बिबिध उपयोग बा।

काली चट्टान कैसे बनती है?

इसे सुनेंरोकें(a) यह मैग्मा या लावा के जमने से बनती है. जैसे- ग्रेनाइट, बेसाल्ट, पेग्माटाइट, डायोराइट और ग्रेबो. (b) आग्नेय चट्टान स्थूल परतरहित, कठोर संघनन और जीवाश्मरहित होती है. इस चट्टान के क्षरण से काली मिट्टी का निर्माण होता है

वह कौन सी प्रक्रिया है जिसमें सतह के पास पड़े खनिजों को खोदा जाता है *?

इसे सुनेंरोकेंपृथ्वी के गर्भ से धातुओं, अयस्कों, औद्योगिक तथा अन्य उपयोगी खनिजों को बाहर निकालना खनिकर्म या खनन (mining) हैं।

अग्नि चट्टान कौन कौन से हैं?

इसे सुनेंरोकेंआग्नेय चट्टान वह चट्टानें हैं, जिनका निर्माण ज्वालामुखी से निकले मैग्मा या लावा से होता है। जब तप्त एवं तरल मैग्मा ठण्डा होकर जम जाता है और ठोस अवस्था को प्राप्त कर लेता है, तो इस प्रकार की चट्टानों का निर्माण होता है। माना जाता है कि पृथ्वी की उत्पत्ति के पश्चात् सर्वप्रथम इन चट्टानों का ही निर्माण हुआ था।

पृथ्वी के धरातल पर सर्वाधिक चट्टान कौन सी है?

इसे सुनेंरोकेंआग्नेय चट्टानें पृथ्वी के तप्त, पिघले मैग्मा के ठंडा होकर ठोस हो जाने से निर्मित होती हैं। हमारी पृथ्वी प्रारम्भ में गर्म एवं पिघली अवस्था में थी। अतः पृथ्वी के ऊपरी आवरण के ठंडा होने से पृथ्वी पर सर्वप्रथम आग्नेय चट्टानें ही बनीं। इसी से आग्नेय चट्टानों को प्रारम्भिक चट्टानें भी कहते हैं।

कायांतरित शैल क्या है इन की तीन विशेषताएं लिखिए?

इसे सुनेंरोकेंकायांतरित शैल – जो शैलें ताप अथवा दाब या फिर दोनों के कारण बनती हैं, वे कायांतरित शैल कहलाती हैं। ताप तथा दाब मूल शैल की विशेषताओं को नए खनिजों का निर्माण करके बदल देते हैं। कायांतरित शैल के प्रमुख उदाहरण स्लेट, संगमरमर, हीरा, शिस्ट आदि हैं

चट्टान किसे कहते हैं कितने प्रकार के होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंचट्टान मुख्यतः आग्नेय अवसादी एवं कायांतरित तीन प्रकार के होते हैं। आग्नेय चट्टानें पृथ्वी के तप्त, पिघले मैग्मा के ठंडा होकर ठोस हो जाने से निर्मित होती हैं।

शैल किसे कहते हैं यह कितने प्रकार के होते हैं?

इसे सुनेंरोकेंपृथ्वी की ऊपरी परत या भू-पटल (क्रस्ट) में मिलने वाले पदार्थ चाहे वे ग्रेनाइट तथा बालुका पत्थर की भांति कठोर प्रकृति के हो या चाक या रेत की भांति कोमल; चाक एवं लाइमस्टोन की भांति प्रवेश्य हों या स्लेट की भांति अप्रवेश्य हों, चट्टान अथवा शैल (रॉक) कहे जाते हैं। इनकी रचना विभिन्न प्रकार के खनिजों का सम्मिश्रण हैं।

सेल से आप क्या समझते हैं सेल के तीन प्रमुख वर्गों के नाम बताएं?

आग्नेय शैल – इस शैल का निर्माण ज्वालामुखी के बाहर फेंके गए लावा अथवा उष्ण मैग्मा के भूपर्पटी के नीचे ठंडा होने से हुआ है।

  • अवसादी शैल – ये विभिन्न शैलों के अपक्षय तथा अपरदन से प्राप्त अवसादों से निर्मित होती है।
  • कायांतरित शैल – जो शैलें ताप अथवा दाब या फिर दोनों के कारण बनती हैं, वे कायांतरित शैल कहलाती हैं।
  • शक्ति के साधन कौन कौन से हैं?

    इसे सुनेंरोकेंजिन संसाधनों से ऊर्जा उत्पन्न होती उसे शक्ति के साधन कहते हैं- जैसे कोयला, खनिज तेल, प्राकृतिक गैस, जल विद्युत, परमाणु ऊर्जा आदि।

    अधात्विक खनिज कौन कौन से होते हैं?

    भारत में अधात्विक खनिज

    • हीरा (Diamond)
    • चूना पत्थर (Limestone)
    • अभ्रक (Asbestos)
    • जिप्सम (Gypsum)
    • स्टिएटाईट (Steatite)
    • सिलीमैनाइट (Sillimanite)
    • डोलोमाइट (Dolomite)
    • नमक (Salt)