आरटीआई कैसे दाखिल की जाती है?
इसे सुनेंरोकेंसूचना उपलब्ध् कराते समय प्रथम अपील अधिकारी का नाम व पता अवश्य बतायें। ये सब लिखने के बाद अपने हस्ताक्षर कर दें। केंद्र से सूचना मांगने के लिए आप 20 रु देते है और एक पेपर की कॉपी मांगने के 2 रु देते है। हर राज्य का RTI शुल्क अगल अलग है जिसका पता आप कर सकते हैं।
आरटीआई का जवाब कितने दिनों में देना होता है?
इसे सुनेंरोकेंलेकिन सूचना क़ानून के तहत दिए गए आवेदन के संबंध में यह क़ानून कहता है कि सरकार को 30 दिनों में जवाब देना होगा.
क्या सूचना के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सूचना न देने पर जन सूचना अधिकार पर दंड लगाया जा सकता है?
इसे सुनेंरोकें(ग) सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत अपने कर्तव्यों का पालन करने में असफल रहने वाले लोक सूचना अधिकारी या किसी अन्य अधिकारी को दंड देने की। अगर सूचना आयोग फैसला करता है कि आपका मामला निराधार है, तो वह आपकी अपील को रद्द कर देगा
धारा 19 1 क्या है?
इसे सुनेंरोकेंलोक सूचना पदाधिकारी द्वारा मुझे आज तक किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गई है। आपसे निवेदन है कि सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा-19(1) के तहत इस विषय पर सुनवाई करे तथा लोक सूचना अधिकारी को मुझे सूचना प्रदान करने का आदेश दे।
नगर पालिका में सूचना अधिकारी कौन होता है?
इसे सुनेंरोकेंAnswer: सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया- राज्य शासन के प्रत्येक विभाग द्वारा उनके अधीनस्थ कार्यालयों में सहायक लोक सूचना अधिकारी#लोक सूचना अधिकारी एवं अपीलीय प्राधिकारी नामांकित किये है
30 दिवस के अंदर सूचना नहीं मिलने पर क्या करना चाहिए?
इसे सुनेंरोकेंइस क़ानून के प्रावधानों के अनुसार, यदि लोक सूचना अधिकारी आपके द्वारा मांगी गई सूचना 30 दिनों के भीतर उपलब्ध नहीं कराता है तो आप प्रथम अपील में सारी सूचनाएं नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए भी कह सकते हैं। इस क़ानून में यह एक बहुत महत्वपूर्ण प्रावधान है।
धारा 19 5 क्या है?
इसे सुनेंरोकेंजो किसी क़ानूनी कार्यवाही में, चाहे वह सिविल हो या आपराधिक, अन्तिम निर्णय या ऐसा निर्णय, जो उसके विरुद्ध अपील न होने पर अन्तिम हो जाए या ऐसा निर्णय, जो किसी अन्य प्राधिकारी द्वारा पुष्ट किए जाने पर अन्तिम हो जाए, देने के लिए विधि द्वारा सशक्त किया गया हो, अथवा जो उस व्यक्ति निकाय में से एक हो, जो व्यक्ति निकाय ऐसा …